इस हफ्ते Raw की व्यूवरशिप और रेटिंग कैसी थी ?

WWE नो मर्सी से पहले स्मैकडाउन का गो होम एपिसोड सैन होज़े में हुआ। शो की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और कर्ट एंगल के बीच झड़प से हुई। वहीं शो का अंत 6 पैक चैलेंज मैच से हुआ, जिसे जेसन जॉर्डन ने जीता। इस हफ्ते की रॉ को कुल मिलाकर 2.833 मिलियन लोगों ने देखा जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 2.4 प्रतिशत कम था। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप का आंकड़ा 2.903 मिलियन व्यूवर्स था। इससे कम व्यूवरशिप 12 जून के एपिसोड में दर्ज की गई थी। WWE ने इस बार की रॉ के लिए सिर्फ नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के मैच को एडवर्टाइज़ किया था। व्यूवरशिप के मामले में रॉ NFL के बाद दूसरे पायदान पर रहा। WWE रॉ की हर घंटे के हिसाब से व्यूवरशिप: रॉ का पहला घंटा- 3.123 मिलियन व्यूवर्स रॉ का दूसरा घंटा- 2.844 मिलियन व्यूवर्स रॉ का पहला घंटा- 2.532 मिलियन व्यूवर्स प्रति घंटे के हिसाब से रॉ की इस बार की व्यूवरशिप को देखें, तो साफ पता लगता है कि पहले घंटे व्यूवरशिप काफी अच्छी रही लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता रहा, वैसे ही व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की गई। पहले घंटे की तुलना में आखिरी घंटे की व्यूवरशिप में गिरावट 19 प्रतिशत रही। व्यूवरशिप में लगातार गिरावट का कारण समझा जा सकता है क्योंकि शो के दौरान जॉन सीना रॉ में मौजूद नहीं थे। ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नो मर्सी में होने वाले मैच से पहले कोई झड़प देखने को नहीं मिलेगी। दोनों ही स्टार्स ने सिर्फ माइकल कोल को इंटरव्यू दिया। शो के मेन इवेंट मैच में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए 6 पैक चैलेंज मैच हुआ। इस मैच को द मिज़ की दखल की वजह से जेसन जॉर्डन ने अपने नाम किया। इस मैच में जैफ हार्डी, मैट हार्डी, जेसन जॉर्डन, इलायस सैमसन, कर्टिस एक्सल और बो डैलस ने हिस्सा लिया। भले ही नो मर्सी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड कैसा भी रहा हो, अब WWE को अपना सारा ध्यान नो मर्सी पीपीवी पर लगा देना चाहिए।