WWE को Money in the Bank से पहले हुआ जबरदस्त फायदा, Raw की व्यूअरशिप के कारण कंपनी में खुशी की लहर

wwe raw viewership
WWE Raw की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल

WWE: WWE Raw को इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत अन्य सुपरस्टार्स ने यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब NBA और NHL प्लेऑफ कम्पटीशन के खत्म होने के बाद रॉ (Raw) की रेटिंग्स पहले जैसी स्थिति में वापस आ गई हैं।

रेड ब्रांड अभी तक कॉलेज बेसबॉल चैंपियनशिप्स को मात दे रहा था, लेकिन फाइनल गेम का अपना अलग महत्व है। Raw और इस बेसबॉल गेम ने सोमवार को प्राइमटाइम पर प्रसारित हुए सभी शोज़ को पीछे छोड़ दिया था और इस लिस्ट में रेड ब्रांड दूसरे स्थान पर रहा।

ShowbuzzDaily और Wrestlenomics के अनुसार रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड ने 3 घंटों में औसतन 1.97 मिलियन व्यूअरशिप बटोरी। वहीं 18-49 डेमोग्राफिक्स में इस शो को 0.61 की रेटिंग्स दी गई है। इस शो की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस बार 12 से 34 साल के पुरुषों की व्यूअरशिप में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

वहीं 12 से 34 वर्षीय फीमेल व्यूअरशिप में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और कुल व्यूअरशिप की बात की जाए तो इसमें 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साफ तौर पर कहा जाए तो इस हफ्ते Raw ने WWE को बहुत फायदा पहुंचाया है।

WWE Raw में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ?

Raw की शुरुआत डॉमिनिक मिस्टीरियो के सैगमेंट से हुई, जिसमें कोडी रोड्स ने इंटरफेयर करते हुए युवा रेसलर को Money in the Bank के मैच से पूर्व धमकी दी। इस बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने मेन रोस्टर पर पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज को इंट्रोंड्यूस किया। हेज ने इसी सैगमेंट में रॉलिंस को फिन बैलर के खतरनाक अटैक से बचाया भी था।

टॉमैसो चैम्पा ने वापसी के बाद पहला मैच लड़ा, जहां उन्हें द मिज़ पर जीत मिली। विमेंस Money in the Bank समिट में बैकी लिंच ने अन्य रेसलर्स को धराशाई करते हुए ब्रीफकेस जीतने का दावा किया। वहीं गुंथर की सैमी ज़ेन पर जीत के अलावा कोडी रोड्स ने धमाकेदार मैच लड़ते हुए डेमियन प्रीस्ट पर शानदार जीत दर्ज की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment