WWE को John Cena की वापसी के बावजूद नहीं हुआ फायदा, पढ़िए क्या रही इस हफ्ते Raw की रेटिंग्स

WWE में वापसी के बाद Raw की रेटिंग्स में नहीं हुआ उछाल
WWE में वापसी के बाद Raw की रेटिंग्स में नहीं हुआ उछाल

WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) ने धमाकेदार वापसी की। कंपनी के चेयरमैन, विंस मैकमैहन ने जॉन को इंट्रोड्यूस किया और उनकी वापसी को क्राउड से भी बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ। उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया और ये भी कहा कि उन्हें अभी अपने इन-रिंग रिटर्न के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन वापसी के बाद वो एक से ज्यादा मैचों में फाइट करते हुए नजर आएंगे।

Raw के हालिया एपिसोड में एक बैटल रॉयल और 6-विमेन एलिमिनेशन मैच भी हुआ, जिनके विजेताओं को क्रमशः मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैचों में प्रवेश मिला। अब Wrestlenomics के अनुसार Raw ने इस हफ्ते रेटिंग्स के मामले में अच्छा किया है।

Raw की औसतन व्यूअरशिप 1.951 मिलियन रही, जो पिछले हफ्ते 1.986 मिलियन की तुलना में थोड़ी कम रही। वहीं 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में रेड ब्रांड के एपिसोड को पिछले हफ्ते की तरह 0.54 की रेटिंग मिली।

जॉन सीना के आने से WWE Raw को काफी लोगों ने देखा

Wrestlenomics की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि Raw तीनों घंटों तक सोमवार को 18-49 की उम्र के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। WWE के कई दिग्गज और AEW के रेसलर्स भी वीडियो मैसेज के जरिए जॉन सीना की तारीफ करते हुए नजर आए।

AEW के ब्रायन डेनियलसन, क्रिस जैरिको और पॉल वाइट ने भी जॉन सीना को WWE में 20 साल पूरे करने पर बधाई दी। जॉन सीना के लिए Raw में ट्रिब्यूट और उनके प्रोमो की वीडियोज़ को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इवेंट के दौरान जॉन सीना ने कई सुपरस्टार्स से मुलाकात भी की। इस बीच WWE यूएस चैंपियन थ्योरी ने द चैंप को कन्फ्रंट किया, जिससे उनके बीच भविष्य में धमाकेदार भिड़ंत होने के संकेत मिले हैं। अगर वो 2022 में रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो साल 2002 से चला आ रहा ऐतिहासिक सफर समाप्त हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।