इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ की रेटिंग और व्यूवरशिप के आकंड़े आ गए हैं और पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते रॉ को कम ऑडियिंस मिली। कल रात को हुए एपिसोड में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच नो मर्सी पीपीवी में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइंनिंग हुई। रोमन रेंस और जॉन सीना ने अपने प्रोमो में एक दूसरे की जमकर बेइज्जती भी की, इसे अगर साल का सबसे बेहतरीन सैगमेंट कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। रॉ में द मिज की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल देखने को मिला, जिसे अंत में जैफ हार्डी ने जेसन जॉर्डन को एलिमिनेट कर अपने नाम किया और अब अगले हफ्ते इन दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावाा एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने भी नो मर्सी के अपने प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी और उन्हें सुपलेक्स सिटी की सैर कराने का दावा किया। कल रात हुए एपिसोड को कुल 3.304 मिलियन व्यूवर्स मिले, जो पिछले हफ्ते मिले 3.404 मिलियन व्यूवर्स के तुलना में 2.9 प्रतिशत कम थे। अप्रैल के बाद पिछले हफ्ते के एपिसोड को सबसे ज्यादा दर्शक थे। इस हफ्ते हुई मामूली गिरावट WWE के लिए एक अच्छी खबर ही लेकर आई है, क्योकि वो समरस्लैम के बाद हुए एपिसोड के बाद रेटिंग में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। हालांकि हमेशा की तरह शो के तीसरे घंटे में एक बार फिर कम दर्शक ही मिले। प्रति घंटा शो की व्यूवरशिप इस प्रकार रही : पहला घंटा : 3.384 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.416 मिलियन व्यूवर्स) दूसरा घंटा : 3.364 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 5.581 मिलियन व्यूवर्स) तीसरा घंटा : 3.163 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.216 मिलियन व्यूवर्स) मंडे नाइट रॉ इस हफ्ते केबल पर आने वाले शो में व्यूवरशिप और 18-49 डेमोग्राफिक के मामले में नंबर 1 रहा। इस हफ्ते रॉ की केबल रेटिंग 1.16 रही। पिछले हफ्ते 1.15 की तुलना में यह ज्यादा थी।