15 मई को हुए WWE मंडे नाइट रॉ के एपिसोड से कुछ अच्छी खबर आई और आखिरकार खराब रेटिंग के दौर से निकलते हुए इस हफ्ते बेहतर रेटिंग देखने को मिली। कल रात हुए एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और बेली के बीच एक्सट्रीम सैगमेंट देखने को मिला और साथ ही में फिन बैलर को रोमन रेंस ने क्लीन तरह से हराया, इसके अलावा सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के मुक़ाबले ने 2.751 मिलियन व्युयर्स देखने को मिले। पिछले हफ्ते की रेटिंग की बात की जाए तो लंदन में हुए एपिसोड में 2.966 मिलियन व्युयर्स देखने को मिले थे और उसके मुक़ाबले इस हफ्ते 2 प्रतिशत का इज़ाफ़ा देखने को मिला। पहले घंटे में रेटिंग थी : 2.884 मिलियन व्युयर्स, जबकि पिछले हफ्ते 2.827 मिलियन व्युयर्स दूसरे घंटे में : 2.724 मिलियन व्युयर्स, जबकि पिछले हफ्ते 2.845 मिलियन व्युयर्स तीसरे घंटे में : 2.45 मिलियन व्युयर्स, जबकि पिछले हफ्ते 2.417 मिलियन व्युयर्स एक और हफ्ते एक भी घंटे का शो 3 मिलियन व्युयर का बैरिकेड नाहन तोड़ पाया। व्युयरशिप के मामले में रॉ 5वें नंबर पर रहा और वो NBA प्लेओफ, इनसाइड द NBA, NBA प्री शो और रशेल मैडो से पीछे रहा। कल रात के एपिसोड को .97 केबल रेटिंग मिली। पिछले हफ्ते .92 रेटिंग के मामले में यह निश्चित ही अच्छी खबर है। इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल ने कुछ बड़े ऐलान के साथ की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को सर्जरी के कारण 6 महीने तक एक्शन से दूर रहना होगा। इसके अलावा उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स के लिए यूनुवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच का ऐलान किया, जिसमें सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट, फिन बैलर, रोमन रेंस और समोआ जो के बीच फैटल 5 वे मैच होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा, वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ेगा। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बेली को विमेन्स चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ उनका रीमैच मिलेगा। इस हफ्ते रॉ की जो रेटिंग रही, वो इसे आगे भी दोहराना चाहेगी।