एलिमिनेशन चैंबर के बाद सभी को रॉ का इंतजार था। फैंस जानने चाहते थे कि चैंबर पीपीवी में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद रॉ में कहानी किस दिशा में जाएगी। WWE रॉ फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी और कई खास बातें इस शो से निकलकर आई। जॉन सीना ने चैंबर मैच में मिली हार और रोड टू रैसलमेनिया में अपने अस्तित्व को लेकर बात की। उसके बाद उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया मैच की चुनौती दी हालांकि सीना ने कहा कि शायद इस मैच का होना नामुमकिन है। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की टक्कर होनी थी, जोकि नहीं हो पाई क्योंकि लैसनर रॉ में नजर नहीं आए।इसके अलावा फैंस को रोंडा राउज़ी, ट्रिपल एच, कर्ट एंगल, स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंट मेन इवेंट के रूप में देखने को मिला। WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स ने रॉ की शुरुआत की, विमेंस डिवीजन में बवाल देखने को मिला
असुका, साशा बैंक्स, बेली ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में मिकी जेम्स, एलैक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को मात दी
जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में मिली हार और रोड टू रैसलमेनिया को लेकर अपनी स्थिति का जिक्र किया
ब्रे वायट ने वोकन मैट हार्डी को चैंलेंज किया
सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ को हराया
रॉलिंस के हाथों हारने के बावजूद द मिज़ को फिन बैलर के खिलाफ भी मैच में भिड़ना पड़ा और उनकी हार हुई
रोमन रेंस ने रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ प्रोमो किया और उनकी खूब बेइज्जती की
रॉ टैग टीम चैंपियंस सिजेरो और शेमस की जोड़ी ने टाइटस वर्ल्डवाइड को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में हराया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया, मैच के बाद स्ट्रोमैन के अटैक से बचते हुए इलायस भाग निकले
मेन इवेंट मैच में रोंडा राउजी़ ने स्टैफनी मैकमैहन ने माफी मांगी और स्टैफनी मैकमैहन से कर्ट एंगल ने माफी मांगी
Edited by Staff Editor