WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2017

9 अक्टूबर 2017 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। 3 साल बाद आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। WWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ही फैंस को द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर मिजटूराज के अलावा शेमस और सिजेरो की भी पिटाई की। शील्ड का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारा और उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। इसके अलावा रॉ के अगले पीपीवी TLC को लेकर मैचों के एलान किए गए। रॉ के मेन इवेंट में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए लम्बरजैक मैच का एलान हुआ और कलिस्टो ने एंजो अमोरे को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती।

Ad

मिज़ टीवी के दौरान शील्ड का रीयूनियन हुआ और उन्होंने मिज़टूराज के साथ-साथ शेमस, सिजेरो की पिटाई की

youtube-cover
Ad

जेसन जॉर्डन ने कार्ल एंडरसन को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी

youtube-cover
Ad

द ड्रिफ्टर इलायस सैमसन ने अपोलो क्रूज़ के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल ने रिंग में आकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच का एलान किया

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैट हार्डी को हराया। मैच जीतने के बाद स्ट्रोमैन की द शील्ड ने बुरी तरह से पिटाई की

youtube-cover
Ad

TLC में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप के मैच से पहले मिकी जेम्स और एलेक्सा ब्लिस में तीखी नोंकझोंक हुई

youtube-cover
Ad

क्रूजरवेट डिवीजन के टैग टीम मैच में ब्रायन कैंड्रिक, जैक गैलेहर की जोड़ी ने मुस्तफा अली और सैड्रिक एलैक्जेंडर के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover
Ad

WWE रॉ में ब्रे वायट ने दुनिया को सिस्टर एबीगेल से रूबरू कराया

youtube-cover
Ad

एमा, बेली, साशा बैंक्स, एलिसा फॉक्स और डैना ब्रूक के बीच फैटल 5 वे मैच हुआ। एमा ने इस मैच में जीत हासिल की और अब उनका सामना असुका के साथ TLC पीपीवी में होगा।

youtube-cover
Ad

कलिस्टो और एंजो अमोरे के बीच क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए लम्बरजैक मैच हुआ। एंजो को हराकर कलिस्टो नए क्रूजरवेट चैंपियन बने

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications