WWE रॉ रिज़ल्ट्स: 14 जून 2016

ba tag

WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक को शुरु होने में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में इसमें होने वाले मैचों को लेकर WWE ने बिल्ड अप बनाने की कोशिश की गई। इसी कड़ी में आज का मनडे नाइट रॉ न्यू ओरलिंस में हुआ और इसमे काफी सारे शानदार मैच देखने को मिले। दर्शकों को एक लंबे समय बाद रिंग में शील्ड के तीनों सदस्य रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस नजर आए। तीनों के बीच हाथापाई देखने को मिली, लेकिन आखिर में तीनों में से डीन एम्ब्रोज ही रिंग में खड़े नजर आए। वहीं मनी इन द बैंक के सबसे बड़े मैचों में से एक जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के मैच को लेकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज और क्रिस जैरिको आमने सामने हुए, इसके अलावा भी रॉ में काफी अच्छे मैच देखने को मिले। रॉ में केन भी नजर आए जो स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर की पोस्ट के लिए अपनी दावेदारी पेश करते दिखे। आइए रॉ में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं। # ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, वॉडविलंस Vs न्यू डे, एंजो, कैस आज हुए मनडे नाइट रॉ में ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और वॉडविलंस ने टीम बनाकर, न्यू डे, एंजो और कैस का सामना किया। आपको बता दें कि अगले हफ्ते होने वाले मनी इन द बैंक में इन टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। आज न्यू डे और एंजो, कैस प्रोमो कर रहे थे, कि तभी एरिना में वॉड विलंस की एंट्री होती है। उसके कुछ देर बाद ही ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन भी बाहर आ जाते है। चारों टैग टीमों के बीच एक शानदार मैच हुआ, जिसमें जीत ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और वॉडविलंस की हुई। # रूसेव ने टाइटस ओ नील पर हमला किया ba rusev अगले हफ्ते मनी इन द बैंक में यूएस चैंपियनशिप के लिए रूसेव का सामना टाइटस ओ नील के साथ होगा। टाइटस ओ नील जैसे ही एऱिना में एंट्री करने लगे, तभी पीछे से आकर रूसेव ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह टाइटल का मारना शुरु कर दिया। रैफरियों ने आकर रूसेव को छुडाया। # एम्ब्रोज असाइलम में शील्ड के सदस्य ba asylum इस हफ्ते के रॉ का सबसे बड़ा आकर्षण डीन एम्ब्रोज, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का एक साथ रिंग में नजर आना था। एम्ब्रोज असाइलम में तीनों के बीच प्रोमो हुआ। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को ललकारते हुए कहा कि वो मनी इन द बैंक में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतेंगे, जोकि उन्होंने कभी नहीं हारा। प्रोमो खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस पर अटैक किया। सैथ रॉलिंस ने डीन की पिटाई की, उसके बाद डीन ने सैथ को मारा, तभी रोमन रेंस आए गए। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पैडीग्री देनी चाही, लेकिन डीन एम्ब्रोज ने उनको बचा लिया। उसके बाद रोमन रेंस ने सैथ को सुपरमैन पंच दिया। उसके बाद सभी को चौंकाते हुए डीन एम्ब्रोज ने रोमन रेंस की डर्टी डीड्स दी। # पेज Vs शार्लेट ba paige मनडे नाइट रॉ में आज WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट का सामना पेज के साथ हुआ। इस मैच में नताल्या और बैकी लिंच कमेंट्री कर रही थी। दोनों ही रैसलरों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला, दूसरे एक दूसरे पर हावी नजर आई। लेकिन पेज ने विमेंस चैंपियन को हराने में कामयाबी हासिल की। # शेमस Vs जैक रायडर ba ry शेमस का सामना पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैक रायडर के साथ हुआ। मैच की शुरुआत से शेमस, रायडर पर काफी हावी नजर आए औऱ उन्होंने रायडर की काफी पिटाई की। रायडर ने इसकी भरपाई करते हुए शेमस को रिंग के बाहर ले जाकर मारा। उसके बाद उन्होंने शेमस को रिंग में ले जाकर रिंग के ऊपर से ड्रॉप किया। शेमस ने जैक को किक मारकर जैक को चित कर दिया और मैच अपने नाम किया। # सैमी जेन Vs सिजेरो ba cesaro मनी इन द बैंक लैडर्स मैच के प्रतियोगी सैमी जेन और सिजेरो का आमना सामना हुआ। मैच की शुरुआत में सैमी जेन सिजेरो पर हावी नजर आए। उसके बाद सिजेरो ने वापसी करते हुए वापसी की कोशिश की। सिजेरो ने सैमी जेन को कई सारे अपरकट्स दिए। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर जीत की कोशिश की, लेकिन सैमी जेन से सिजेरो को पिन करके मैच अपने नाम किया। # लूचा डैगंस Vs केविन ओवंस, डैल रियो ba lucha लूचा ड्रैगंस के कलिस्टो और सिनकारा का मुकाबला केविन ओवंस और डैल रियो के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में ही केविन ओवंस, डैल रियो को छोड़कर चल दिए, तभी पीछे से आकर लूचा ड्रैगंस ने उन पर हमला कर दिया। डैल रियो और ओवंस रिंग में बहस करने लगे, तभी सिन कारा और कलिस्टो ने दोनों को किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया। उसके बाद रिंग में वापिस आकर डैल रियो ने अच्छे हाथ दिखाए। मैच में सिनकारा ने केविन ओवंस की पिटाई की। केविन ओवंस ने सिनकारा को पावर बॉम्ब देकर मैच जीता। # डीन एम्ब्रोज Vs क्रिस जैरिको ba jeri मनडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज और क्रिस जैरिको का मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत में ही जैरिको ने एम्ब्रोज को वॉल ऑफ जैरिको में जकड़ लिया। लेकिन डीन ने रोप पकडकर खुद को उससे आजाद कराया। डीन ने जैरिको को डर्टी डीड्स देने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बार की कोशिश में जैरिको खुद को नहीं बचा पाए। इसी के साथ ही डीन एम्ब्रोज ने क्रिस जैरिको को हराने में कामयाबी हासिल की। मैच खत्म होने के बाद केविन ओवंस ने डीन एम्ब्रोज को रिंग में आकर मारना शुरु कर दिया। पीछे से सैमी जेन ने केविन को मारा। उसके बाद डैल रियो ने सैमी जेन को बैक स्टैब दिया। सिजेरो ने डैल रियो को रिंग के बाहर ले जाकर मारा। सैमी जेन ने रिंग के बाहर खड़े ओवंस, एम्ब्रोज, सिजेरो, डैल रियो के ऊपर जम्प लगाई। इसका फायदा उठाकर जैरिको ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को निकाल लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications