WWE रॉ रिजल्ट्स: 17 मई, 2016

EXT NO

इस का मनडे नाइट रॉ बेहद खास था क्योंकि रविवार को होने वाले एक्सट्रीम रूल्स से पहले का आखिरी रॉ है। रॉ की शुरुआत एजे स्टाइल्स के प्रोमो के साथ हुई। जिसमें वो दर्शकों को अपनी उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे कि तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो रिंग में दाखिल हुए। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मै हुई। रोमन रेंस ने कहा कि वो अपने परिवार द उसोज़ के साथ होंगे तो एजे स्टाइल्स ने भी द क्लब के साथ होने की बात की। उसके बाद एरिना में कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की एंट्री हुई। उसके बाद रिंग में पीछे की तरह से द उसोज़ आ गए। एजे स्टाइल्स उन तीनों के साथ अकेले पड़ गए। रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को पंच मारा जिसके बाद एजे स्टाइल्स रिंग से बाहर चले गए। आपको बता दें कि रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। आज के रॉ में कई और अच्छे मुकाबले हुए। जिगरी दोस्त से दुश्मन बने केविन ओवंस और सेमी जेन को आज एक टीम बनाकर साथ लड़ना पड़ा तो वहीं डीन एम्ब्रोज और क्रिस जैरिको के बीच एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच का एलान हुआ। आइए नजर डालते हैं आज हुए सभी मैचों के नतीजों पर: # सैमी जेन Vs सिजेरो रविवार को एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फैटल 4 वे मैच से पहले सैमी जेन औऱ सिजेरो का सामना हुआ। इस मैच में केविन ओवंस और द मिज कमेंट्री कर रहे थे। तभी ओवंस ने मिज पर हमला कर दिया और आईसी बैल्ट लेकर जाने लगे। मिज ने भी ओवंस पर हमला कर दिया। लड़ते-लड़ते दोनों रिंग में पहुंच गए। उसके बाद सिजेरो द मिज और सैमी जेन, केविन पर टूट पड़े। सैमी जेन और सिजेरो के मैच को नो कॉन्टैस्ट पर खत्म कर दिया। तभी शेन मैकमैहन ने आकर टैग टीम मैच का एलान किया लेकिन उसके बाद स्टैफनी मैकमैहन आकर टीम बदल देती है। सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना सिजेरो और द मिज के साथ करने का एलान हुआ। # केविन ओवंस, सैमी जेन Vs सिजेरो द मिज EXT TAG एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फैटल 4 वे मैच से पहले आज केविन, सैमी जेन ने टीम बनाकर सिजेरो और द मिज का सामना किया। इस मैच को लेकर ये शर्त रखी गई कि कोई भी अगर मैच छोड़कर गया तो वो फैटल 4 वे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा। दोनों ही टैग टीमों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। आखिर में सैमी जेन ने मिज पर हैलुवा किक मारकर मैच अपने नाम किया। # द साइनिंग स्टार्स Vs स्कॉट जैकसन, ब्रायन कैनेडी ext shinign द साइनिंग स्टार्स और स्कॉट जैकसन, ब्रायन कैनेडी के बीच हुए मैच को साइनिंग स्टार्स ने आसानी के साथ जीता। # क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज का आमना सामना ext cage पिछले कुछ हफ्तों से क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज के बीच तरकरार बढ़ गई है। कुछ हफ्ते पहले क्रिस जैरिको ने डीन के सिर पर गमला मारा। उसके बाद डीन एम्ब्रोज ने उनकी 15 हजार डॉलर की खराब किया। इसका बदला लेने के लिए जैरिको ने डीन एम्ब्रोज को एक अजीबोगरीब जैकेट में बांधकर मारा। डीन एम्ब्रोज ने एक्सट्रीम रूल्स में मैच करने के लिए जैरिको को चुनौती दी, जिसे जैरिको ने स्वीकार कर लिया। अब दोनों के बीच WWE इतिहास का पहला असाइलम मैच होगा। जो एक केज के अंदर होगा, केज में काफी सारी हथियार होंगे। # डाना ब्रूक Vs बैकी लिंच EXT DANA डीवाज के बीच हुए इस मैच में डाना ब्रूक ने बैकी लिंच को मात दी। # टायलर ब्रीज, फैंडेंगो Vs गोल्डन ट्रूथ EXT TRUTH रॉ में हुए इस मैच में टायलर ब्रीज, फैंडेंगो ने टीम बनाकर गोल्डस्ट और आर ट्रूथ से सामना किया। मैच में टायलर ब्रीज और फैंडेंगो जीते। # द उसोज़ Vs कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ EXT USO द उसोज और रोमन रेंस का सामना द क्लब के मेम्बर्स एजे स्टाइल्स, एंडरसन, गैलोज से हो चुका है। लेकिन मनडे नाइट रॉ में उसोज़ और गैलोज आमने सामने थे। जिमी और जे उसो ने गैलोज, एंडरसन पर कई बार सुपरकिक से वार किए। उसोज ने इस मैच को जीता। मैच के दौरान रोमन रेंस रिंग साइड में मौजूद थे। उसोज़ के मैच जीतने के बाद एजे स्टाइल्स की एंट्री हुई। एंडरसन चेयर लेकर रिंग में आए लेकिन उसोज ने उन्हें बाहर कर दिया और वो बाहर लड़ने लगे। एजे स्टाइल्स ने चेयर उठाकर रोमन रेंस को मारने की कोशिश की लेकिन रेंस ने खुद को बचाते हुए एजे स्टाइल्स को पंच मारकर गिरा दिया। रोमन ने एजे पर चेयर से वार किया। एजे स्टाइल्स को बचाने के लिए गैलोज बीच में आए। रोमन ने गैलोज और रिंग साइड खड़े एंडरसन को सुपरमैन पंच मारकर बाहर किया। तभी एजे स्टाइल्स ने चेयर उठाकर रोमन रेंस को चेयर से मारा। उसके बाद एजे स्टाइल्स ने चेयर को ऊपर रोमन रेंस को स्टाइल्स क्लैश दिया। # बिग कैस Vs डीवोन डडली EXT BIG CASS बिग कैस का सामना डडली बॉय्ज के डीवोन डडली के साथ हुआ। दोनों ही रैसलरों के बीच एक अच्छा मैच हुआ। इस मैच के दौरान बूबा रेय डडली रिंग साइड मौजूद थे। बिग कैस ने डीवोन डडली को हराया। # डैल रियो Vs कलिस्टो ext us इस मैच में यूएस चैंपियन कलिस्टो का सामना पूर्व यूएस चैंपियन एल्बर्टो डैल रियो से हुआ। एक्सट्रीम रूल्स में यूएस चैंपियनशिप के लिए कलिस्टो का सामना रूसेव के साथ होगा। बैकस्टेज मैच देख रहे कलिस्टो के साथ सिनकारा पर रूसेव ने हमला किया। डैल रियो ने कलिस्टो का मास्क पीछे से फाड़ दिया। रूसेव सिनकारा को एरिना में लाकर मारने लगे। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए डैल रियो ने मैच जीता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications