WWE RAW रिजल्ट्स: 18 जुलाई, 2016

las sami

आज हुए मंडे नाइट रॉ का सभी फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस का सामना रॉ के मेन इवेंट के लिए होना था। आज ही रॉ और स्मैकडाउन को नए जनरल मैनेजर का एलान भी होना था। आपको बता दें कि कल WWE ड्राफ्ट होगा, जिसमें पता चलेगा कि कौन सा स्टार किस शो में जाएगा। मंडे नाइट रॉ की शुरुआत स्टैफनी और शेन मैकमैहन के साथ हुई, दोनों रिंग में मौजूद थे। स्टैफनी ने एलान किया कि रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोले होंगे और उसके बाद शेन ने घोषणा की कि स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन होंगे। मंडे नाइट रॉ का मेन इवेंट, जोकि चैंपियनशिप मैच था, काफी विवादों भरा रहा। मैच में आखिर तक पता नहीं चल पाया कि कौन विनर रहा। आखिर में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया और डीन एम्ब्रोज अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। इसके अलावा रॉ में काफी सारे मैच हुए। रॉ के मैचों के सभी नतीजों पर एक नजर: # सिजेेरो, सैमी जेन Vs क्रिस जैरिको, केविन ओवंस आज हुए मंडे नाइट रॉ में सिजेरो और सैमी जेन ने टीम बनाकर क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का सामना किया। मैच शुरु होने के बाद सिजेरो ने क्रिस जैरिको को एक के बाद एक कई अपर कट दिए। केविन ओवंस ने सिजेरो को रोकना चाहिए, लेकिन सिजेरो ने ड्रॉप किक लगाकर ओवंस को चित कर दिया। उसके बाद सिजेरो ने केविन ओवंस और क्रिस जैरिको दोनों को अपरकट दिए। उसके बाद सैमी जेन और ओवंस को टैग मिले और दोनों ने एक दूसरे पर कई वार किए। जैरिको ने बीच में आकर केविन ओवंस को बचाया। उसके बाद सिजेरो ने आकर जैरिको को सिजेरो स्विंग की सैर कराई। सैमी जेन ने क्रिस जैरिको को पिन करके जीत हासिल की। # डैरेन यंग Vs अल्बर्टो डैल रियो las darren डैरेन यंग का सामना पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो के साथ हुआ। डैरेन यंग का सामना बैटलग्राउंड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज के साथ होगा। डैरेन यंग ने डैल रियो को ब्रिज में जकड़ लिया और जीत हासिल की। # द क्लब, वायट फैमिली एंड जॉन सीना, एंजो, कैस और न्यू डे las tag मंडे नाइट रॉ में द क्लब, वायट फैमिली ने टीम बनाकर न्यू डे, जॉन सीना, एंंजो, कैस के साथ मुकाबला किया। ये एक 12 मैन टैग टीम मैच था। रिंग बजते ही सारे रैसलरों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। मैच के शुरु होते ही रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग कैस ही बचे, बिग कैस ने स्ट्रोमैन को बिग बूट दिया। उसके बाद ब्रे वायट और कोफी किंग्सटन रिंग में एक दूसरे से लड़ते नजर आए जबकि बाकि रैसलर्स रिंग के दूसरी तरफ खड़े हुए थे। फिर एजे स्टाइल्स और जॉन सीना भी लड़ते हुए दिखे। आखिर में एजे स्टाइल्स ने एंजो को स्टाइल्स क्लैश देखकर जीत हासिल की। # बैरन कॉर्बिन Vs सिनकारा las sincara रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता बैरन कॉर्बिन का सामना सिनकारा के साथ हुआ। इस मैच में बैरन कॉर्बिन को जीत मिली। मैच खत्म होने के बाद कलिस्टो भी आए, बैरन ने दोनों पर हमला किया। # साशा बैंक्स, बैकी लिंच Vs शार्लेट, डैना ब्रूक las charlooote शार्लेट, डैना ब्रूक का मुकाबला साशा बैंक्स और बैकी लिंच के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में साशा और बैकी लिंच ने डैना की जमकर धुलाई की। रिंग साइड खड़ी बैकी लिंच पर नटाल्या ने हमला कर दिया। नटाल्या ने बैकी को रिंग पोल पर दे मारा। रिंग में मौजूद साशा बैंक्स को शार्लेट ने मारा लेकिन डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए साशा और बैकी की जीत हुई। # रूसेव, शेमस Vs डॉल्फ जिगलर, जैक रायडर las rusev लीग ऑफ नेशंस के पुराने साथ रूसेव और शेमस का सामना डॉल्फ जिगलर और जैक रायडर के साथ हुआ। आपको बता दें कि बैटलग्राउंड में यूएस चैंपियनशिप के लिए रूसेव और रायडर का मैच होगा। पूरे मैच के दौरान रूसेव और शेमस का ही दबदबा देखने को मिला और आखिर मेें रूसेव की टैप आउट के जरिए जीत हुई। # डीन एम्ब्रोज Vs सैथ रॉलिंस las dean जिस मैच का इंतजार फैंस पिछले हफ्ते से कर रहे थे, वो मैच उनके सामना था। WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस आमने सामने हुआ। इस दौरान रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन, रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोले और स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन, स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन कमेंट्री टीम के पास बैठे हुए थे। इस मैच में काफी सारा ड्रामा देखने को मिला। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे की हराने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। डीन एम्ब्रोज ने सैथ को डर्डी डीड्स दी, लेकिन सैथ बच गए। सैथ रॉलिंस ने डीन पर अपना फिनिशिंग मूव पैडीग्री लगाया, लेकिन उसमें डीन बच निकले। मैच के आखिर में सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप के ऊपर से डीन एम्ब्रोज को सुपरप्लैक्स दिया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को कवर किया और तभी रैफरी ने बैल बजा दी, लेकिन मैच में कौन जीता, इस बात का एलान नहीं किया। रिंग के बाहर खड़ी स्टैफनी ने माइक और बैल्ट लेकर एलान किया कि सैथ रॉलिंस की जीत हुई है और वो चैंपियन बन गए हैं। लेकिन नतीजे के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था कि कौन जीता। बाद में एलान हुआ कि मैच ड्रॉ रहा और डीन एम्ब्रोज अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications