इस बार WWE ने वो कर दिया है जो सभी फैंस चाहते थे, उन्होने सबकी सुनते हुए डीन एम्ब्रोज़ को एक बड़ा चान्स दिया, और हमारे सामने शील्ड का तीसरा सदस्य भी चैम्पियन बन गया। लोगों के दिमाग में काफी सवाल हैं। और इन्ही सवालों के साथ शुरू हुई इस बार की रॉ और सबसे पहले रिंग में आए डीन एम्ब्रोज़।
उन्होने अपनी जीत की बात की, उसके बाद सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स वहाँ आ गए, उसके बाद शेन मैकमैहन वहाँ आए और उन्होने सैथ और रेन्स के बीच एक मैच रख दिया। उसके बाद की रॉ इस प्रकार है:
*सेमी ज़ेन ने केविन ओवन्स को हराया
[caption id="attachment_40157" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लगता है अब WWE इस बड़ी लड़ाई पर काफी ज़्यादा काम करना चाहती है। लड़ाई में ये दोनों लड़े भी ऐसे ही, पर सेमी की यहाँ जल्दी वाले पिन फॉल से जीत हुई। मैच के बाद केविन ने सेमी को काफी पीटना चाहा, पर रैफ़्रीज़ ने इनको छुड़ा दिया। फिर ये बैकस्टेज भी काफी लड़े।
*जॉन लॉरीनाइटस की रॉ में वापसी हुई
[caption id="attachment_40158" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] पूर्व स्मैकडाउन और रॉ मैनेजर मैनेजर की यहाँ वापसी हुई, उन्होने कहा की वो स्मैकडाउन चलाना चाहते हैं। फिर वहाँ शेन आ गए और उन्होने कहा की वो स्मैकडाउन चलाएँगे। फिर शेन उन्हे वहाँ से ले गए।
*एंजों और कैस ने वॉड विलंस को हराया
[caption id="attachment_40159" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] इन दोनों के बीच लड़ाई काफी अच्छी रही, बिग कैस ने काफी अच्छी मुव्स खेले, और अंत में एंजों और कैस की जीत हुई।
*जॉन सीना ने कार्ल एंडरसन को डिसक्वालिफ़िकेशन से हराया
चोट के बाद रॉ में जॉन सीना की ये पहली लड़ाई थी। आते ही जॉन सीना ने कार्ल को बुरा पीटना शुरू कर दिया। सीना बार-बार एंट्रैन्स में देख रहे थे, और तभी बीच में एजे स्टाइल्स और ल्यूक गैलोस आ गए, और सीना की यहाँ डीक्यू से जीत हुई।
*बैरिन कोर्बिन ने जैक रायडर को हराया
[caption id="attachment_40160" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लड़ाई में जैक ने कोर्बिन को काफी परेशान किया। उन्होने ऊपर से कूदकर काफी मुव्स भी खेले। पर अंत में कोर्बिन की जीत हुई।
*शार्लेट ने पेज को हराया
फिर से शार्लेट ने कल अपना टाइटल बचा लिया है। रिंग के बाहर डेना ब्रुक भी थी। लड़ाई में पेज और शार्लेट दोनों ही हावी थी, पर डेना की बेईमानी से शार्लेट की जीत हुई। कई दिनों बाद यहाँ साशा बैंक्स दिखी, और उन्होने आते ही शार्लेट और डेना की पिटाई कर दी।
*न्यू डे ने वायट फ़ैमिली का सामना किया
[caption id="attachment_40161" align="alignnone" width="1600"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] वायट फ़ैमिली ने आते ही कहा की क्या लोगों ने उन्हे मिस किया, लोगों ने भी हाँ में जवाब दिया। ये लोग कुछ बात कर रहे थे की तभी वहाँ न्यू डे आ गए। उन्होने फिर अपनी ही बातें की। इसके बाद ब्रे वायट ने कहा की ये न्यू डे ने काफी बड़ी गलती की है, और इसकी उन्हे कीमत चुकानी होगी।
*टाइटस ओ नील ने रुसेव पर हमला किया
[caption id="attachment_40162" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] ये एक मैच होना था, पर मैच शुरू ही नहीं हुआ और टाइटस ने रुसेव को बुरा पीटना शुरू कर दिया। टाइटस ने रुसेव को काफी पीटा। फिर रुसेव वहाँ से भाग गए।
*रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स का मैच डबल काउंट आउट पर खत्म हुआ
ये आज का मेन इवैंट था, लड़ाई में दोनों ही बेहतरीन लड़े। सुपरमैन पंच और यहाँ सभी बड़े मुव्स खेले गए। एक बार सैथ पर रेन्स ने स्पीयर मारी, और ये दोनों बाहर ही चित हो गए। मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं आया। फिर वहाँ शेन आ गए और बैटल ग्राउंड के लिए एक बड़ा मैच बन गया। इसके बाद डीन ने रेन्स और सैथ को डर्टी डीड्स दी और रॉ का अंत हुआ।