Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियनशिप के लिए हुए खतरनाक मैच में मचा जबरदस्त बवाल, गोल्डबर्ग ने दुश्मन को दी धमकी

WWE Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ स्टील केज मैच
WWE Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ स्टील केज मैच

WWE रॉ (Raw) का एक और एपिसोड खत्म हो गया है। यह एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के बाद हुआ Raw का पहला शो रहा और यह काफी सही भी साबित हुआ। Raw के लिए पहले से ही कई ऐलान किए गए थे, जिसने शो को भी ज्यादा खास बनाया। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते Raw में क्या-क्या हुआ:

WWE चैंपियनशिप मैच: बिग ई vs बॉबी लैश्ले

Raw में हुए WWE चैंपियनशिप मैच की शुरुआत में ही बिग ई ने बॉबी लैश्ले को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद लैश्ले ने अपना गुस्सा पूरी तरह से बिग ई के ऊपर निकाला। मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अच्छे से अपने मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब बिग ई रिंग के बाहर डाउन थे तभी शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर हर्ट बिजनेस की टी-शर्ट पहनकर बाहर आ गए थे। इसके बाद लैश्ले ने पहले बिग ई को स्पाइनबस्टर लगाया और फिर स्पीयर भी दिया। इसी बीच न्यू डे के मेंबर्स बाहर आ गए और उनकी लड़ाई हर्ट बिजनेस के मेंबर के साथ हो गई। वह लड़ते हुए रिंग के अंदर चले गए और मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हो गया। बाद में न्यू डे ने रिंग को खाली किया और ऑफिशियल्स ने आकर मामले को शांत किया। एडम पीयर्स ने भी ऐलान किया कि Raw के मेन इवेंट में बिग ई और बॉबी लैश्ले के बीच दोबारा मैच होगा और यह एक स्टील केज मैच होगा।

नतीजा: नो कॉन्टेस्ट

#) एरिक vs एंजल गार्जा

इस मुकाबले की शुरुआत में एंजल गार्जा ने पकड़ हासिल की, लेकिन जल्द ही एरिक ने भी वापसी की और पूरी तरह से कंट्रोल हासिल किया। यह ज्यादा लंबा मैच नहीं था, लेकिन इसमें अच्छे मूव्स देखने को मिले। अंतिम पलों में हम्बर्टो ने एरिक का ध्यान भटकाया और इसका फायदा पूरी तरह से गार्जा ने उठाया। उन्होंने पहले सुपरकिक लगाई और फिर विंग क्लिपर देते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: एंजल गार्जा

#) रिकोशे vs रेजी (WWE 24*7 चैंपियनशिप मैच)

यह दोनों ही सुपरस्टार्स हाई-फ्लाई एक्शन में काफी माहिर हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को अवॉइड करते हुए काफी इज्जत भी दिखाई। इस बीच आर ट्रुथ और ड्रू गुलक ने गलती से रिकोशे पर ही बुरी तरह अटैक कर दिया और रेफरी ने मैच को DQ कर दिया। इसके बाद अकीरा टोजावा बाहर आए, लेकिन रेजी ने जबरदस्त चुस्ती दिखाई और वो वहां से चले गए।

विजेता: DQ से रिकोशे की जीत

#) कीथ 'बीयरकैट' ली vs अकीरा टोजावा

रेजी के भागने के बाद अकीरा टोजावा ने कहा कि वो लड़ना चाहते हैं और उन्होंने पूरे लॉकर रूम को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। कीथ 'बीयरकैट' ली ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। कीथ ली ने बहुत ही आसानी से अकीरा टोजावा को ढेर कर दिया और बिना किसी दिक्कत का सामना किए इस मैच को पिन करते हुए जीत लिया।

#) शेमस vs डेमियन प्रीस्ट (यूएस चैंपियनशिप के लिए NO DQ मैच)

इन दोनों ही WWE सुपरस्टार्स के बीच पिछले कुछ समय में काफी मैच देखे जा चुके हैं और अभी तक डेमियन प्रीस्ट का ही पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। शेमस ने शुरुआत में कंट्रोल हासिल करना चाहा, तो डेमियन प्रीस्ट ने भी फाइटबैक किया। शेमस इस मैच को जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे और उन्होंने प्रीस्ट के ऊपर केंडो स्टिक से भी बुरी तरह अटैक कर दिया। यह मुकाबला सिर्फ रिंग के अंदर ही नहीं लड़ा गया, बल्कि दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर भी लड़ते हुए नजर आए। हालांकि अंत में प्रीस्ट ने शेमस को रेकनिंग हिट किया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट

#) शैंकी, वीर और जिंदर महल vs जैफ हार्डी, मंसूर और अली सिक्स मैन टैग टीम मैच)

Raw में एक जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला हुआ। इस मैच से पहले बैकस्टेज हार्डी, मंसूर और अली का मजेदार सैगमेंट हुआ। हालांकि मुकाबले में उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। अली और शैंकी ने मैच की शुरुआत की। मैच में ज्यादातर समय हील टीम का ही पलड़ा भारी रहा, लेकिन जैफ हार्डी ने जरूर अपनी टीम की तरफ फाइटबैक का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो काफी नहीं था। अंत में वीर ने अपनी टीम के लिए अली को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। जून महीने के बाद यह भारतीय सुपरस्टार्स की Raw में पहली जीत है।

विजेता: वीर, शैंकी और जिंदर महल

#) कैरियन क्रॉस vs जैक्सन राइकर

Raw में काफी समय बाद कैरियन क्रॉस और जैक्सन राइकर ने मैच लड़ा। यह मैच काफी एकतरफा साबित हुआ और इसमें पूरी तरह से कैरियन क्रॉस का ही दबदबा देखने को मिला। क्रॉस ने पूरी तरह से अपना गुस्सा जैक्सन राइकर पर निकाला और जबरदस्त मूव्स से उन्हें ढेर किया। क्रॉस ने अंत में डूम्सडे साइटो सुपलेक्स दिया और क्रॉस जैकेट में जकड़कर राइकर से टैपआउट कराया। इसी के साथ क्रॉस की स्ट्रीक जारी है।

विजेता: कैरियन क्रॉस

#) एजे स्टाइल्स vs रिडल

Raw टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच Raw में बहुत ही जबरदस्त मुकाबला हुआ। यह WWE में हुआ साल का सबसे जबरदस्त मुकाबला था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काफी प्रभावित किया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एक से बढ़कर एक शानदार मूव्स का इस्तेमाल भी किया। मैच का अंत जरूर चौंकाने वाला रहा रिडल RKO देने जा रहे थे, लेकिन स्टाइल्स ने बर्निंग हैमर के जरिए इसे ब्लॉक किया। इसके बाद उन्होंने स्टाइल्स क्लैश देते हुए रिडल को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद ओमोस ने भी रिडल को चोकस्लैम लगाया।

विजेता: एजे स्टाइल्स

#) शार्लेट फ्लेयर vs डूड्रॉप (Raw विमेंस चैंपियन)

Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की शुरुआत में शार्लेट फ्लेयर ने कंट्रोल हासिल करना चाहा, लेकिन डूड्रॉप ने अपनी ताकत का अच्छे से इस्तेमाल किया। मैच के दौरान डूड्रॉप ने पहले स्लैम लगाया और फ्लेयर पर सेंटन मूव हिट किया। हालांकि तभी ईवा मैरी का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गईं। डूड्रॉप का ध्यान इसके कारण भटक गया और शार्लेट ने इसका फायदा उठाया। शार्लेट ने नेचुरल सिलेक्शन देते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने ईवा मैरी के ऊपर भी अटैक किया।

विजेता: शार्लेट फ्लेयर

गोल्डबर्ग का जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने बॉबी लैश्ले को धमकी दी। गोल्डबर्ग ने कहा कि लैश्ले ने उनके बेटे के साथ जो किया उसका बदला वो लेकर रहेंगे। उन्होंने अपने बेटे और पत्नी से वादा किया कि वो लैश्ले का बुरा हाल करके रहेंगे। गोल्डबर्ग ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो लैश्ले की हालत खराब करेंगे।

ईवा मैरी ने रिंग में प्रोमो दिया और कहा कि अगर उन्हें डूड्रॉप जैसा मौका मिला होता तो वो इस समय Raw विमेंस चैंपियन होतीं। इसी वक्त शायना बैजलर बाहर आईं और जिससे पहले ईवा मैरी वहां से निकलती बैजलर ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। बैजलर ने मैरी को किरिफुडा क्लच दे दिया। इसके बाद भी उन्होंने मैरी के हाथ पर अटैक जारी रखा और बाद में स्टील स्टेप्स पर उनकी एल्बो को चोट पहुंचाई।

#) WWE चैंपियनशिप मैच बॉबी लैश्ले vs बिग ई

WWE Raw के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच से पहले ही बॉबी लैश्ले ने बुरी तरह बिग ई के ऊपर अटैक कर दिया। लैश्ले ने बिग ई को बैरिकेड से लेकर स्टील स्टेप्स और यहां तक कि रिंग पोस्ट पर भी दे मारा। हालांकि इतने बुरे अटैक के बाद भी बिग ई ने मैच लड़ने का फैसला लिया और लैश्ले को कड़ी टक्कर भी दी। लैश्ले ने पहले केज के ऊपर से निकलने का प्रयास किया लेकिन बिग ई ने उन्हें रोका। इसके बाद बिग ई खुद केज के ऊपर थे लेकिन हर्ट बिजनेस के दोनों मेंबर्स ने उन्हें नीचे गिरा दिया। लैश्ले गेट से बाहर निकलने वाले थे, तभी वुड्स ने गेट से लैश्ले पर अटैक किया। कोफी और वुड्स ने एलेक्जेंडर और बेंजामिन पर अटैक करते हुए अपने दोस्त को बचाया। बिग ई ने लैश्ले को बेली टू बेली सुपलेक्स लगाते हुए ढेर किया। लैश्ले ने इस बीच स्पीयर देते हुए पलटवार किया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। लैश्ले ने जबरदस्त मूव्स बिग ई को लगाए और इसके बाद केज के गेट को भी ओपन करा दिया। बिग ई ने लेकिन लैश्ले को बाहर नहीं जाने दिया। बिग ई ने बिग एंडिंग दिया, लेकिन लैश्ले ने किकआउट किया। बिग ई ने मौके देखकर बाहर निकलना चाहा, लेकिन लैश्ले ने उन्हें स्पाइनबस्टर दे दिया। बिग ई ने टॉप रोप से लैश्ले को बिग एंडिंग दिया और फिर पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। बिग ई ने सफलतापूर्वक WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की और उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

विजेता: बिग ई

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications