WWE Raw रिजल्ट्स: 28 जून, 2016

club sasha

आज के मनडे नाइट रॉ की शुरुआत पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ हुई। उन्होंने प्रोमो करते हुए रोमन रेंस के सस्पेंशन के बारे में बात की और कहा कि WWE बैटलग्राउंड में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच से रोमन को बाहर कर दिया जाए। उसके बाद डीन एम्ब्रोज ने आकर दखल दिया और वो रोमन रेंस की साइड लेने लगे। डीन ने कहा कि बैटलग्राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच ही होना चाहिए। सभी को चौंकाते हुए एजे स्टाइल्स बाहर आए और रोमन की जगह खुद को लेने की बात कहने लगे। एजे ने डीन को चैलेंज करते हुए फैटल 4 वे मैच के बारे में कहा। एजे स्टाइल्स के बाद जॉन सीना भी रिंग में आए गए और फैटल 5 वे मैच की वकालत करने लगे। तभी स्टैफनी मैकमैहन ने आकर कहा कि आज जॉन सीना और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा। अगर सीना और स्टाइल्स अपने मैच जीत गए तो वो बैटलग्राउंड में होने वाले टाइटल मैच का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रॉ में कई मजेदार मैच हुए, आइए सभी मैचों के नतीजों पर नजर डालते हैं। # साशा बैंक्स, पेज Vs शार्लेट, डाना ब्रूक लंबे समय बाद साशा बैंक्स ने पिछले हफ्ते WWE में वापसी की। आज उन्होंने पेज के साथ टीम बनाकर शार्लेट और डाना ब्रूक का सामना किया। इस मैच में साशा और पेज पूरी तरह छाई रही, दोनों ने मिलकर शार्लेट और डाना ब्रूक की रिंग और रिंग के बाहर दोनों जगह धुलाई की। आखिर में साशा ने डाना को बैंक्स स्टेटमेंट दिया और डाना ने टैप आउट कर दिया। जिससे साशा और पेज की जीत हुई। # टाइटस ओ नील Vs रूसेव club titus मनडे नाइट रॉ मेें यूएस चैंपियन रूसेव का सामना टाइटस ओ नील के साथ हुआ। टाइटस ने मैच शुरु होते ही रूसेव को मारना शुरु कर दिया। मैच के दौरान रूसेव बेबस से नजर आए। आखिर में टाइटस ने काउंट आउट के जरिए जीत हासिल की। # केन Vs द मिज club kane लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर रहे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज का सामना केन के साथ हुआ। मैच में शुरुआत से ही केन का दबदबा देखने को मिला। फाइट के दौरान केन ने मिज को चोकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन द मिज खुद को बचाने में कामयाब रहे। इसी दौरान मिज की पत्नी मैरिस गिर गई और द मिज उनको लेकर लॉकर रूम में चले गए। काउंट आउट की वजह से केन की जीत हुई। # जॉन सीना Vs सैथ रॉलिंस club seth WWE के दो पूर्व चैंपियन जॉन सीना और सैथ रॉलिंस आज एक दूसरे के सामने रखा था। रॉ की शुरुआत में स्टैफनी ने शर्त रखी थी कि अगर जॉन सीना इस मैच को जीत जाएंगे तो बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में वो प्रतियोगी बन जाएंगे। दोनों ही स्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस औऱ जॉन सीना ने एक दूसरे को हराने की कोशिश की, लेकिन द क्लब के आने की वजह से जॉन सीना का ध्यान भटक गया और सैथ ने सीना को पैडीग्री देकर मैच जीता। # एंजो, कैस Vs कार्लोस, मिच club enzo एंजो एमोरे और बिग कैस का सामना एक इंडीपेंडेंट टैग टीम कार्लोस और मिच की जोड़ी से हुआ। इस मैच में जीत एंजो, कैस के हाथ लगी। # सिजेरो, अपोलो क्रूज Vs शेमस, डैल रियो club ces सिजेरो, अपोलो क्रूज ने टीम बनाकर शेमस और डैल रियो का सामना किया। शेमस और डैल रियो में शुरुआत से तालमेल की काफी कमी नजर आ रही थी। मैच की शुरुआत में ही सिजेरो ने डैल रियो को कई अपरकट दिए। मैच के दौरान डैल रियो ने अपोलो को रिंग से बाहर फेंक दिया, तभी उन्होंने अपने पार्टनर शेमस को किक मारी। अपोलो ने शेमस को रिंग में ले जाकर पावरबॉम्ब देकर मैच जीता। # समर रेय Vs बैकी लिंच club backu बैकी लिंच का सामना समर रेय के साथ हुआ, जोकि नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ, इस मैच में किसी की भी जीत नहीं हुई। बैकी ने कॉमेंटेटर के तौर पर बैठी नताल्या पर हमला किया। # डीन एम्ब्रोज Vs एजे स्टाइल्स club dean 1 जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस मैच की घोषणा स्टैफनी मैकमैहन ने की। मैच की शुरुआत में डीन ने कई सारे वार किए, लेकिन वो एजे स्टाइल्स का कुछ नहीं बिगाड पाए। इस मैच में सैथ रॉलिंस कमेंट्री कर रहे थे। मैच के दौरान एरिना में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन आए गए, दखअंदाजी का फायदा उठाते हुए स्टाइल्स ने डीन को चित्त करने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। तभी जॉन सीना ने आकर गैलोज़ और कार्ल एंडर्सन को मारना शुरु कर दिया। एम्ब्रोज ने इसका फायदा उठाते हुए एजे को डर्टी डीड्स देकर मैच जीता। मैच के बाद द क्लब ने जॉन सीना को खूब मारा और सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज को 2 बार पैडीग्री दी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications