इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस नजर नहीं आए लेकिन स्ट्रोमैन ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार अंदाज में प्रोमो करते हुए दिग्गज को चुनौती दे दी। वहीं फिन बैलर पर एक बार फिर से स्ट्रोमैन ने गुस्सा निकाला, जबकि पूरे एपिसोड में केविन ओवंस डरे डरे दिखे। जिंदर महल ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच को डिसक्वालिफिकेशन से जीत लिया लेकिन खिताब को अपने कब्जे में नहीं कर पाए। जबकि मेन इवेंट में विमेंस के मनी इन द बैंक मैच के लिए सात सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ। रुबी रायट और साशा बैंक्स अंत में बची थी लेकिन बैंक्स जीत कर MITB में जगह पक्की की। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और नतीजे:
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया अपना प्रोमो और MITB के लिए अपना प्लान बताया। जिसके बाद फिन बैलर और स्ट्रोमैन का मैच हुआ।
सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ।
मैट हार्डी और ब्रे वायट ने द एस्सेंशन को हराया
बॉबी रुड और केविन ओवंस का मुकाबला हुआ, जिसको ओवंस ने जीत लिया।
ड्रू मैकइंटायर ने चैड गेबल को हराया।
मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने MITB के लिए जगह पक्की की। इस दौरान इस मैच में रूबी रायट, बेली, मिकी जेम्स, लिव मॉर्गन, सारा लोर्गन और डैना ब्रूक को हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor