इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ क्योंकि इसमें फैंस के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने रेड ब्रांड में वापसी की। वहीं ओपनिंग मैच में फैंस को रेंस और रॉलिंस की जोड़ी देखने को मिली जिसने इलायस और जिंदर के खिलाफ मैच लड़ा। इसके अलावा रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बैटल रॉयल मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का नमूना पेश करते हुए बॉबी रुड के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं मेन इवेंट में फिन बैलर और केविन ओवंस का मैच हुआ। मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ लेकिन मुकाबले के बाद हाई वोल्टेज नजारा देखने को मिला। मनी इन द बैंक से पहले हर सुपरस्टार ने अपनी जीत का दावा किया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और नतीजे: रॉ में ओपनिंग सैगमेंट इलायस का हुआ लेकिन सैथ रॉलिंस वहां आ गए। सैथ पर जिंदर और इलायस ने अटैक किया लेकिन बाद में रेंस ने आकर मदद की, जिसके बाद टैग मैच रखा गया।