WWE रॉ रिज़ल्ट्स: 7 जून 2016

mi cesaro

इस समय WWE काफी मजेदार दौर से गुजर रहा है। मनी इन द बैंक को लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी है। वहीं ब्रैंड स्पलिट की घोषणा और WWE के सबसे बड़े चेहरे जॉन सीना का वापसी ने इस और भी मजेदार बना दिया है। मनी इन द बैंक को शुरु होने में 2 हफ्ते रह गए हैं, इसको लेकर मैच और स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज का मनडे नाइट रॉ ओकलोहामा में हुआ। आज के शो की शुरुआत मनी इन द बैंक के प्रतियोगियों से हुई। वो सभी रिंग में लैडर पर चढ़कर मैच के बारे में बात कर रहे थे। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच अच्छा प्रोमो देखने को मिला तभी क्लब ने सीना को घेर लिया और वो अकेले पड़ गए। तभी रिंग में न्यू डे की एंट्री हुई और द क्लब के सदस्य चले गए। आज मनी इन द बैंक के 6 प्रतियोगियों के बीच सिंगल्स मैच हुए जबकि कई और मैच भी देखने को मिले। शार्लेट, डाना ब्रूक और बैकी लिंच, नताल्या आपस में भिडे़े। वहीं मेन इवेंट में न्यू डे और द क्लब का सामना हुआ। आइए नजर डालते हैं आज हुए सभी मैचों के नतीजों पर: # सिजेरो Vs क्रिस जैरिको स्विस सुपरस्टार सिजेरो और 'अयातुल्ला ऑफ रॉक एंड रौला" क्रिस जैरिको दोनो ही मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। रॉ में इन दोनों को मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। शुरु में जैरिको सिजेरो पर हावी नजर आए। सिजेरो ने वापसी करते हुए क्रिस जैरिको को रिंग से बाहर कर धुनाई की और जैरिको को अपर कट का शिकार बनाया। उसके बाद सिजेरो, जैरिको को रिंग में लेकर गए, रोप पर चढकर सिजेरो ने जैरिको के ऊपर जम्प लगाई। लेकिन जैरिको ने खुद को बचाते हुए सिजेरो ड्रॉप किक दी। दर्शकों का मजा दोगुना हो गया जब सिजेरो ने अपने सिगनेचर मूव का इस्तेमाल करते हुए जैरिको की टांगों को पकड़कर उन्हें घुमाया। उसके बाद सिजेरो ने शार्प शूटर के जरिए जीत हासिल की। # रूसेव Vs जैक स्वैगर mi rusev यूएस चैंपियन बुल्गेरियन बरुट रूसेव का सामना जैक स्वैगर के साथ हुआ। इस मैच में टाइटस ओ नील कमेंट्री कर रह थे। मैच शुरु हुए कुछ ही मिनट हुए थे कि दोनों रिंग के बाहर लड़ने लगे। रूसेव ने स्वैगर को कमेंट्री कर रहे टाइटल ओ नील पर धक्का दे दिया औऱ खुद रिंग में आ गए। जैक स्वैगर रिंग में नहीं आ पाए और काउंट आउट के जरिए रूसेव की जीत हुई। रैफरी द्वारा रिंग बजाने के बाद टाइटस ओ नील ने रूसेव पर हमला कर दिया। लेकिन वो बचकर निकल लिए। # वॉडविलंस Vs एंजो, कैस mi vuad रॉ में वॉडविलंस का सामना एंजो एमोरे और बिग कैस के साथ हुआ। वॉडविलेंस के सदस्य ने एंजो को धक्के देकर बाहर किया, उनका सिर रस्सी से लगा। इससे पहले एंजो को इसी तरह चोट लगी थी। इसके बाद बिग कैस ने उन्हें पीटना शुरु कर दिया और मैच को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। मैच को वॉडविलंस ने डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जीता। # एल्बर्टो डैल रियो Vs सेमी जेन mi del rio मनी इन द बैंक लैडर्स मैच के प्रतियोगी डैल रियो और सैमी जेन का आमना सामना हुआ है। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दिया। इस मैच में डैल रियो ने सैमी जेन को मात दी। # डीन एम्ब्रोज और केविन ओवंस mi dean लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज और प्राइज फाइटर केविन ओवंस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मैच के शुरुआत में ही केविन ओवंस ने डीन एम्ब्रोज पर रनिंग कैनन बॉल से वार किया। केविन ओवंस रिंग के बाहर चले गए और डीन ने मौका देखर रिंग से बाहर उन पर कूदने की कोशिश की, लेकिन ओवंस ने उन्हें लपक लिया औऱ रिंग के कोनों पर दे मारा। उसके बाद केविन ओवंस ने डीन पर रिंग के बाहर स्पलैश लगाया। रिंग के अंदर अच्छा मौका पाकर डीन ने ओवंस पर डर्टी डीड्स लगाकर मैच को जीता। # आर ट्रूथ Vs टायलर ब्रीज mi truth आर ट्रूथ का सामना टायलर ब्रीज के साथ हुआ। इस मैच में फैनडैंगो औऱ गोल्डस्ट रिंग साइड मौजूद थे। मैच शुरु होते ही ट्रूथ ने टायलर ब्रीज पर कई बार किए। उसके बाद गोल्डस्ट ने बाहर खड़े फैनडैंगो पर हमला करके उन्हें रिंग के अंदर लेकर मारने लगे। तभी मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया। # द क्लब Vs न्यू डे mi club मनडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में द क्लब और न्यू डे के बीच 6 मैन टैग टीम मैच हुआ।एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़,कार्ल एंडरसन का सामना जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन औऱ बिग ई के साथ हुआ। दोनों टीमों के रिंग में पहुंचने पर बैल बजने से पहले ही सब एक दूसरे पर टूट पडे़। द क्लब के सदस्यों ने न्यू डे टीम को काफी मारा। रिंग में सिर्फ जेवियर वुड्स औऱ एजे स्टाइल्स बचे थे बाकी लोग बाहर आपस में लड रहे थे। वुड्स ने एक के बाद एक कई करारे हमले एजे स्टाइल्स पर किए। एजे स्टाइल्स ने उसके बाद रिंग के बाहर फ्लोर पर वुड्स को स्टाइल्स क्लैश दिया। रिंग के अंदर सभी ने एक दूसरे पर जाकर हमला किया। एजे स्टाइल्स ने कोफी किंग्सटन पर फिनोमिनल फॉर आर्म लगाकर मैच को जीता। बैल बजने के बाद भी द क्लब के तीनों सदस्यों ने कोफी को मारना शुरु कर दिया। तभी रिंग में जॉन सीना के चैंट्स सुनाई देने लगे और जॉन सीना का म्यूजिक बजते ही लोग खुशी से झूम उठे। जॉन सीना भागते हुए आए औऱ उन्हें गैलोज और एंडरसन को रिंग के बाहर गिरा दिया औऱ रिंग में घुस गए। लेकिन जल्दी ही एजे स्टाइल्स रिंग से बाहर हो गए और रिंग में बाहर जॉन सीना को फिर से मारा। लेकिन न्यू डे ने आकर जॉन सीना को बचाया। उसके बाद जॉन सीना ने गैलोज को उठाकर पटक दिया। इस तरह सीना कुछ हद तक अपना बदला लेने में कामयाब रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications