WWE का बड़ा पे पर व्यू सर्वाइवर सीरीज़ आने वाला है, हर साल इस इवैंट में इसके खास ट्रेडिश्नल मैच पर सारी नज़रे होती हैं, लेकिन इस बार इस मैच से भी ज़्यादा लोग एक मैच के बारे में बात कर रहे हैं। वो मैच है गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर का मुक़ाबला। 12 सालों से लोग इस मैच का इंतज़ार कर रहे थे, और ये इंतज़ार पूरा होने वाला है। आज की रॉ में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को शामिल होना था। इसके अलावा WWE सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले ट्रेडिश्नल मैच के लिए आज क्या बिल्ड अप करती है, लोगों की नज़र निश्चित रूप से इस बार भी होगी। आइए देखते हैं रॉ के वीडियो रिज़ल्ट्स:
*केविन ओवन्स और रोमन रेन्स ने सिज़ेरो और शेमस को हराया
*सेमी ज़ेन ने बो डैलस को हराया
*सैथ रॉलिन्स, ब्रॉन स्ट्रोमन, और क्रिस जैरीको ने न्यू डे को हराया
*क्रूज़रवेट चैम्पियन ब्रायन केंड्रिक ने सिन कारा को हराया
*गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना हुआ
*शार्लेट और साशा बैंक्स ने नाया जैक्स और एलिशिया फॉक्स को हराया
*टीम रॉ का सामना टीम स्मैकडाउन से हुआ
Edited by Staff Editor