WWE पेबैक के बाद हुए रॉ के एपिसोड में काफी गरमा-गर्मी देखने को मिली। शो की शुरुआत विमेंस डिवीजन के साथ हुई, जहां शो की विमेंस स्टार्स के बीच 8 विमेंस टैग टीम मैच हुआ, जिसमें पेबैक में चैंपियन बनीं एलैक्सा ब्लिस की टीम ने जीत दर्ज की। आज हुई रॉ के दौरान पेबैक के मेन इवेंटर ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस दोनों ही शो का हिस्सा नहीं थे। अभी फिलहाल ब्रॉक लैसनर भी नहीं है और रोमन, ब्रॉन की गैरमौजूदगी से सारा ध्यान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर था। स्मैकडाउन से रॉ में आए डीन एम्ब्रोज़ और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशि को लेकर एक ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया, जिसमें सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और द मिज़ ने हिस्सा लिया। शो के दौरान क्रूजरवेट डिवीजन, विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन के कई शानदार मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में समोआ जो और ब्रे वायट की दखल की बदौलत द मिज़ एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने गए हैं। मैच के दौरान समोआ जो ने सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट ने फिन बैलर पर अटैक किया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमैंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: