पिछले हफ्ते के मुकाबले, इस हफ्ते रॉ का एपिसोड इतना अच्छा नहीं रहा। सैथ रॉलिंस ने इस शो में अपनी वापसी ज़रूर की लेकिन इससे भी कुछ शानदार देखने को नहीं मिला।
शो की शुरुआत बैकी लिंच और द अथॉरिटी के साथ हुई थी. ट्रिपल एच और स्टैफनी ने लिंच को बताया कि अगर वो उनसे माफ़ी मांग लेती हैं तो इससे उनका सस्पेंशन हट जाएगा। लिंच को शो के आखिर तक का समय मिला अपना फैसला लेने का लेकिन शो के अंत में जो हुआ उसे देख सभी चौक गए थे।
इस शो में हमें एक टाइटल चेंज और हील टर्न भी देखने को मिला था।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने बैकी लिंच को माफ़ी मांगने कहा
1 / 9
NEXT
Published 12 Feb 2019, 11:13 IST