WWE रॉ के रोडब्लॉक पे-पर-व्यू से पहले आखिरी रॉ फिलाडैल्फिया के वेल्स फार्गो सैंटर में हुई। रॉ की शुरुआत टैग टीम चैंपियन न्यू डे के मैच के साथ हुई और शो का अंत भी न्यू डे के मैच से हुआ। इन दोनों ही मैच में न्यू डे की टीम की जीत हुई। रॉ में सैथ रॉलिंस अपने टॉक शो द रॉलिंस रिपोर्ट को लेकर फैंस के सामने थे। सैथ रॉलिंस ने लगातार दूसरे हफ्ते ट्रिपल एच को बाहर बुलाने की कोशिश की, लेकिन ट्रिपल एच नहीं आए। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस को बुलाया और फिर क्रिस जैरिको भी आ गए। दोनों ने मिलकर सैथ पर अटैक कर दिया।
सैथ रॉलिंस ने बचाने के लिए रोमन रेंस आए और केविन ओवंस, क्रिस जैरिको की धुलाई की। फैंस एक बार फिर शील्ड के 2 पूर्व साथियों को देखकर काफी खुश थे। इसके अलावा रॉ में और भी मैच हुए। इन सभी मैचों के नतीजे और उनकी वीडियो आप यहां देख सकते हैं।