आज हुए रॉ का एपिसोड काफी खास रहा। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिले। कई महीनों से एमलिना के डैब्यू की बात की जा रही थी, तो आज उन्होंने आखिरकार रॉ में डैब्यू कर लिया। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती का सब लोग गुणगान कर रहे थे। लेकिन आज ये दोस्ती टूट गई है। केविन ओवंस ने जैरिको की खूब पिटाई कर दी। एंबुलेंस से जैरिको को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं इनके सैगमेंट गिलबर्ग ने भी WWE में वापसी की। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूड में कई नए मोड़ देखने को मिले। मार्क हेनरी और स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच के बाद रोमन रेंस आ गए। लेकिन उन्हें स्ट्रोमैन के हाथों मार खानी पड़ी। कल हुए एलिमिनेशन चैंबर में स्मैकडाउन लाइव को नई विमेंस चैंपियन मिली थी। आज रॉ को भी बेली के रूप में नई विमेन चैंपियन मिल गई है। बेली ने शार्लेट को हरा दिया। WWE रॉ में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #बेली ने शार्लेट को हराया