रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में सिर्फ 20 दिन ही रह गए हैं। ऐसे में WWE पूरी ताकत के साथ इसकी तैयारी में लग गया है। आज मंडे नाइट रॉ डिट्रॉइट के जो लुइस एरिना में हुआ। रॉ की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर और उनके क्लाइंट पॉल हेमन ने आकर गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया मैच को लेकर चेतावनी दी और कहा कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग की हार होगी और ब्रॉक लैसनर जीतेंगे।
रॉ के मेन इवेंट के दौरान मिक फोली ने स्टैफनी मैकमैहन को कंपनी से निकालने की कोशिश की, लेकिन तभी ट्रिपल एच रिंग में आ गए और उन्होंने जमकर मिक फोली की बेइज्जती की। इसी दौरान सैथ रॉलिंस भी एरिना में आ गए और उऩ्होंने आते ही ट्रिपल एच पर अटैक कर दिया, लेकिन उनका दाव उल्टा पड़ गया और HHH ने रॉलिंस को बुरी तरह से मारा।
रॉ में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स की हाइलाइट्स आप यहां देख सकते हैं:
ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया मैच को लेकर गोल्डबर्ग को चेतावनी दी
Trending
साशा बैंक्स ने डैना ब्रूक को मात दी
द ब्रायन कैंड्रिक और टॉनी नीस ने अकीरा टोज़ावा और टीजे पर्किंस को हराया
यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको और सैमी जेन ने केविन ओवंस, समोआ जो को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया
एंजो-बिग कैस और सिजेरो-शेमस का टैग टीम मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ
रोमन रेंस ने जिंदर महल को हराया
क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में ऑस्टिन एरीज़ ने आरिया डेवारी को मात दी
बिग शो और टाइटस ओ'नील के बीच हुए मैच में बिग शो की जीत हुई
रॉ विमेंस चैंपियन बेली ने नाया जैक्स को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया
मिक फोली ने स्टैफनी मैकमैहन को कंपनी से निकालने की कोशिश की