WWE रॉयल रम्बल को शुरु होने में बस 2 हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में रॉ की स्टोरीलाइन को रॉयल रम्बल के तहत ही बनाया गया है। रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की। सैगमेंट के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच तीखी बहस हुई और उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को कर्ट एंगल ने फायर कर दिया।
रॉ के मेन इवेंट मैच में फिन बैलर का सामना सैथ रॉलिंस के साथ सिंगल्स मैच में हुआ। मैच के दौरान बैलर के साथ रिंगसाइड पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन मौजूद थे। वहीं सैथ रॉलिंस का साथ देने के लिए उनके टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन मौजूद थे। मैच के दौरान शेमस और सिजेरो ने मैच के बीच में आकर दखल दिया। दखल का फायदा उठाते हुए सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को हराया और मैच को अपने नाम किया।
WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और एंगल ने स्ट्रोमैन को रॉ से निकाल दिया
Trending
टाइटस वर्ल्डवाइड ने शेमस और सिजेरो को टैग टीम मैच में मात दी
क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स का सैगमेंट देखने को मिला, सैड्रिक एलैक्जेंडर ने टॉनी नीस के खिलाफ जीत हासिल की
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना गुस्सा दिखाते हुए टीवी प्रोडक्शन का ट्रक पलट दिया
स्ट्रोमैन ने स्टेज एरिया में आकर माइक कोल को फेंका
असुका और नाया जैक्स के बीच हुआ मैच नाया की चोट के कारण बीच में ही रोकना पड़ा और मैच में असुका की जीत हुई
रिवाइवल टीम ने 2 युवा रैसलरों पर शैटर मशीन फिनिशर लगाकर उन्हें हराया
रोमन रेंस ने बो डैलस और कर्टिस एक्सल को 1 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में हराया
एबसोल्यूशन टीम की सदस्य सोन्या डेविल ने सिंगल्स मैच में साशा बैंक्स के खिलाफ जीत हासिल की
वोकन मैट हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट मारकर हीथ स्लेटर पर जीत हासिल की
फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा