लंबे और थका देने वाले यूरोपीय टूर के बाद WWE रॉ का एपिसोड अमेरिका के न्यू जर्सी से लाइव हुआ। शो की शुरुआत जनरल मैनेजर ने बड़े एलान के साथ की। उन्होंने बताया कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए नंबर 1 कंटैंडर को लेकर मैच का एलान किया किया। इस एलान के साथ ही रोमन रेंस, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और समोआ जो रिंग में आकर लड़ने लगे। इसके अलावा शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन से द मिज़ की जीत हुई, लेकिन वो टाइटल जीतने में नाकाम रहे। रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच पहली बार सिंगल्स मैच हुआ। मैच के दौरान समोआ जो ने दखल दी और मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म कर दिया। पहले ब्रे वायट और समोआ जो ने मिलकर सैथ रॉलिंस की पिटाई की। उसके बाद ब्रे वायट ने पहले सैथ और बाद में समोआ जो को सिस्टर एबीगेल देकर अपना शिकार बनाया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स