WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड टैनेसी से लाइव हुआ। कंपनी ने रॉ से पहले ही शो से जुड़े बड़े मैचों और सैगमेंट्स का एलान कर दिया था। रॉ में सभी की नजरें आज कर्ट एंगल और रोमन रेंस-समोआ जो के मैच पर टिकी हुई थी। दोनों ही सैगमेंट्स का नतीजा वैसा ही रहा, जैसी उम्मीद की जा रही थी। रॉ की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ ने की और उसके बाद सैथ रॉलिंस वहां आ गए। सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ को द शील्ड से जुड़ी हुई बातें कहीं। तभी द मिज़ और मिज़ टूराज (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) भी वहां आ गए और दोनों पर अटैक कर दिया। इसके अलावा शो में आज रॉ की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हार का सामना करना पड़ा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस के हाथों बुरी तरह मार खाने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की और मेन इवेंट मैच में दखल दिया। स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए रोमन रेंस और समोआ जो की खूब धुलाई की और ये मैच बेनतीजा खत्म हुआ। रॉ के मेन इवेंट में ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए लड़ा जा रहा था। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: द मिज़ और मिज़ टूराज़ (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) की सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ झड़प हुई