WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 17 अक्टूबर 2016

इस हफ्ते का WWE मंडे नाइट रॉ डैनवर के पैप्सी सैंटर में हुआ। प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस को गोल्डबर्ग की वापसी का इंतजार था। गोल्डबर्ग की वापसी पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोल्डबर्ग के साथ उनकी बीवी और बेटा भी आया हुआ था। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा रॉ के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल के मैचों के लेकर बिल्ड अप देखने को मिले। रूसेव ने यूएस चैंपियन रोमन रेंस की बुरी तरह से पिटाई की। रॉ में आज इसके अलावा और भी मैच देखने को मिले। आज के रॉ में पूर्व विमेंस चैंपियन लीटा शार्लेट और साशा बैंक्स का इंटरव्यू लेते हुए नजर आईं। आपको बता देंक कि साशा और शार्लेट के बीच हैल इन ए सैल में मैच होने वाला है।

Ad
youtube-cover
Ad
youtube-cover
Ad
WWE रॉ में हुए सभी मैचों की वीडियो हाइलाइट्स: # सैथ रॉलिंस Vs क्रिस जैरिको
youtube-cover
Ad

मैच शुरु होते ही जैरिको ने सैथ रॉलिंस को पटकी दी। सैथ रॉलिंस ने मैच में वापसी कर अपना दबदबा बना लिया। इसी दौरान जैरिको ने सैथ को बैकब्रेकर दिया। सैथ ने पिन करने की कोशिश की लेकिन जैरिको ने किक आउट कर दिया। उसके बाद दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, आखिर में सैथ रॉलिंस ने पैडीग्री लगाकर मैच को अपने नाम किया। #गोल्डन ट्रुथ और मार्क हैनरी vs शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील

youtube-cover
Ad

गोल्डस्ट, आर ट्रुथ और मार्क हैनरी ने टीम बनाकर शाइनिंग स्टार्स और टाइस ओ नील से मुकाबला किया। मार्क हैनरी ने टाइटस ओ नील पर अपना फिनिशर लगाकर मैच जीता। # शेमस Vs बिग ई

youtube-cover
Ad

मैच शुरु होने से पहले न्यू डे ने शेम की काफी बुराई की। शुरुआत में बिग ई लड़ाई में हावी नजर आए। शेमस ने वापसी करते हुए बिग ई को रिंग के बाहर फेंक दिया। बिग ई ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन शेमस ने किक मारके बिग ई को चित किया। आखिरकार बिग ई वापसी करने में कामयाब रहे। मैच के दौरान शेमस के टीम पार्टनर सिज़ेरो अपने फैंस के बीच फेसबुक लाइव कर रहे हैं, तभी शेमस को गुस्सा आ गया और शेमस ने सिज़ेरो का फोन छीन लिया है, और इसी चक्कर में बिग ई की जीत हुई। # बो डैलस Vs नेविल

youtube-cover
Ad

बो डैलस और नेविल के बीच हुए मैच में बो डैलस की जीत हुई। मैच के दौरान बो डैलस ने नेविल की जमकर धुनाई की। बो डैलस के साथ उनके साथी कर्टिस एक्सल भी थे। मैच खत्म होने के बाद बो ने कर्टिस एक्सल को ही मारना शुर कर दिया। #बेली Vs डैना ब्रूक

youtube-cover
Ad

मैच शुरु होने के बाद बेली ने डैना की पिटाई की। डैना ब्रूक ने वापसी करते हुए बेली का मारना जारी रखा। बेली ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन डैना भाग गई। उसके बाद डैना ने पिन करके बेली को हराया। # पॉल हेमन का सैगमेंट

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन ने कहा, "ब्रॉक ने आजतक गोल्डबर्ग को इसलिए चैलेंज नहीं किया है, क्योंकि ब्रॉक की नज़र में गोल्डबर्ग कुछ नहीं हैं और पॉल की सलाह में आज वापसी करने के बाद गोल्डबर्ग को लड़ाई के लिए नहीं बोलना चाहिए। अगर गोल्डबर्ग हाँ बोलते हैं ये सबसे बड़ी गलती होगी।" # ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs लोकल रैसलर

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन को हमेशा की तरह इस बार के रॉ में भी स्कवॉश मैच मिला। लेकिन इस बार उनका सामना एक साथ 3 रैसलरों के साथ था। ब्रॉन ने आसानी के साथ तीनों रैसलरों की जमकर धुनाई की और मैच को जीत लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने माइक लेकर गुस्से से कहा कि मिक फोली मुझे अच्छा कॉम्पटिशन चाहिए। तभी सैमी जेन का म्यूजिक बजा़ और उनकी रिंग में एंट्री हुई। ब्रॉन ने उन्हें धक्का दिया और एक्ज़िट ली। बैकस्टेज सेमी से पूछा गया कि वो क्यों ब्रॉन के सामने गए, इस पर सेमी ने कहा की क्योंकि कोई और ऐसा नहीं करेगा इसलिए। # रूसेव-लाना का सैगमेंट

youtube-cover
Ad

बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव ने कहा कि वो हैल इन सैल में रोमन रेन्स को खत्म कर देंगे। लोग यूएस यूएस की चैंट कर रहे थे। रुसेव रोमन की फ़ैमिली की बुराई कर रहे थे और अपनी फैमिली के सदस्यों पर बना एक वीडियो पैकेज दिखा रहे थे, उसी दौरान रोमन रेंस की एंट्री हुई।रोमन ने रूसेव की बुराई करते हुए कहा, "तुम अपनी फ़ैमिली की तरह नहीं बल्कि अपनी फ़ैमिली डॉग की तरह लगते हैं।" लाना ने रोमन को चांटा मारा और इसी चक्कर में रुसेव ने रोमन की पिटाई शुरू कर दी। रूसेव ने रोमन रेंस को रिंग और रिंग के बाहर खूब मारा और आखिर में उन्हें Accolade दिया। # कार्ल एंडरसन Vs बिग कैस

youtube-cover
Ad

मैच शुरु होते ही बिग कैस ने कार्ल एंडरसन को रिंग के कोने में ले जाकर मारना शुरु कर दिया। इस मैच में बिग कैस को आसान जीत हासिल हुई। # सिक्स मैन टैग टीम मैच (क्रूजरवेट डिवीजन)

youtube-cover
Ad

एक-एक करके सब रिंग में आए। मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को हराने की काफी कोशिश की। लेकिन आखिर में जीत ब्रायन कैंड्रिक की टीम की हुई। # गोल्डबर्ग की वापसी

youtube-cover
Ad

12 साल के गैप के बाद गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजा और एरेना में उनकी एंट्री हुई। गोल्डबर्ग को देख फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। गोल्डबर्ग काफी इमोशनल नजर आए। इस दौरान उन्हें हाथ हिलाकर और हाथ जोडकर दर्शकों का अभिवादन किया। पूरे एरिना में गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग के चैंट्स सुनाई दे रहे थे। गोल्डबर्ग ने इस दौरान कहा,"12 साल हो गए हैं, किसी को नहीं पता था ऐसा होगा। इस बेहतरीन वापसी के लिए धन्यवाद। जनवरी में मुझे WWE ने संपर्क किया, मैंने सबसे ज़्यादा WWE में लोगों की पिटाई करना मिस किया। मुझे लगता है मुझे शायद वीडियो गेम में ही रहना चाहिए, लेकिन फिर ब्रॉक ने मुझे चैलेंज दिया, इस वजह से मैंने सोचा की मुझे क्या करना चाहिए। मुझे लगा कि शायद मैं एक और बेहतरीन लड़ाई दे सकता हूँ, इसलिए ब्रॉक तुम अगले ही नहीं बल्कि तुम लास्ट हो।" इतना कहकर गोल्डबर्ग रिंग से उतरे और फैंस के हाथ मिलाते हुए चले गए। ये फैंस के लिए किसी सपने के सच हो जाने की तरह था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications