WWE नो मर्सी पीपीवी से पहले रॉ का गो होम एपिसोड सैन होज़े में हुआ। फैंस को उम्मीद थी कि रॉ के इस आखिरी एपिसोड में जॉन सीना आकर रोमन रेंस के साथ हाथापाई करेंगे लेकिन जो भी इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें मायूसी हाथ लगी और सीना शो का हिस्सा नहीं बन पाए। फैंस को नो मर्सी से पहले आज ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच भी झड़प देखने को नहीं मिली। दोनों स्टार्स के बीच एक बैकस्टेज इंटरव्यू दिखा। इंटरव्यू के दौरान लैसनर और स्ट्रोमैन ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया और एक दूसरे को चित्त करने की बात कही। WWE ने नो मर्सी पीपीवी के विमेंस चैंपियनशिप मैच में बदलाव कर दिया है और फैटल 4 वे मैच अब फैटल 5 वे मैच हो गया है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए मेन इवेंट मैच में 6 पैक चैलेंज हुआ। इस मैच में बो डैलस, कर्टिस एक्सल, मैट हार्डी, जैफ हार्डी, इलायस सैमसन और जेसन जॉर्डन ने हिस्सा लिया। जेसन जॉर्डन ने मैच जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए खुद की जगह पक्का कर ली है। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: