इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ की शुरुआत द बिग डॉग रोमन रेंस ने की। रोमन रेंस ने एलान किया कि वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर होंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के मैच को जो भी जीतेगा, उसका सामना समरस्लैम में रोमन रेंस के साथ होगा। इसके अलावा रॉ में काफी सारे और भी मैच हुए। शो की सबसे बड़ी और खास बात ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी रही, उन्होंने वापसी कर रोमन रेंस को समोआ जो के खिलाफ मैच हरवाया और रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया। WWE रॉ में हुए सैगमेंट्स और मैचों की वीडियो हाइलाइट्स:
रोमन रेंस ने समरस्लैम में अपने मैच को लेकर एलान किया
द हार्डी बॉयज़ ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी
फिन बैलर ने बो डैलस के खिलाफ जीत दर्ज की
ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस का आमना सामना हुआ
क्रूज़रवेट डिवीजन में अकीरा टोजावा ने टीजेपी के खिलाफ जीत हासिल की
समोआ जो ने रोमन रेंस को हराया
मिज़ टीवी पर मरीस नजर आईं
रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो, शेमस ने टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ को हराया
नाया जैक्स ने साशा बैंक्स को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी
एंजो अमोरे और बिग कैस पर अटैक करने वाले शख्स के बारे में जानकारी मिली
Edited by Staff Editor