आज हुए रॉ का एपिसोड काफी खास रहा। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिले। जिस मैच का सभी का बेसब्री से इंतजार था वो मैच यहां देखने को मिला। यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को हराया। इसके बाद एक बार फिर रोमन रेंस आ गए। लेकिन इस बार फिर उन्हें स्ट्रोमैन के हाथों मार खानी पड़ी। उधर समाओ जो ने एक बार फिर सैमी जैन पर अटैक कर दिया। नतीजा ये निकला की केविन ओवंस ने बड़ी ही आसानी से सैमी जैन को हरा दिया। विमेंस डिवीजन में भी गहमागहमी देखने को मिली। साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच मैच हुआ। पिछली बार साशा ने बेली की मदद की थी। इस बार इस मैच में बेली ने साशा की मदद की और साशा ने ये मैच जीत लिया। इंटरव्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर गोल्डबर्ग को चुनौती दी है। और अगले हफ्ते रॉ में अब गोल्डबर्ग नजर आएंगे। WWE रॉ में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को हराया