WWE रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में सिर्फ 2 ही हफ्ते का समय रह गया है। WWE रॉ अपने मैचों और उनके बिल्डअप को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है। इस हफ्ते के मंडे नाइट की शुरुआत मिक फोली ने की। शो के ओपनिंग सैगमेंट के दौरान मिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन की खूब कहासुनी हुई। क्रिस जैरिको अपने शो 'द हाइलाइट रील' को लेकर फैंस के सामने थे। जैरिको ने शो में अपने और केविन ओवंस की दोस्ती के बारे में बात की। WWE फैंस को क्रिस जैरिको की चोट पर अपडेट मिली, तो ट्रिपल एच ने एक बार से सैथ रॉलिंस पर निशाना साधा। रॉ में विमेंस डिवीजन, क्रूजरवेट और टैग टीम डिवीजन के मैच देखने को मिले। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। दोनों के मैच के दौरान अंडरटेकर नज़र आए और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोकस्लैम दिया। लेकिन वो रोमन रेंस का शिकार होने से खुद को नहीं बचा पाए। रोमन रेंस ने मौका पाकर द अंडरटेकर को स्पीयर दिया और रिंग छोड़कर चले गए। रॉ में हुए सभी मैचों की सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: