Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने रॉ (Raw) के लिए पहले ही कई बड़े ऐलान कर दिए थे और इसी कारण फैंस काफी उत्साहित थे। WWE ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। इस एपिसोड में क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) के लिए हाइप बनाई गई। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे। WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ और उन्हें रेफरी और ऑफिशियल्स ने अलग किया। WWE@WWE#WWERaw is already off to a WILD start thanks to @WWERollins and @SuperKingofBros!1719351#WWERaw is already off to a WILD start thanks to @WWERollins and @SuperKingofBros! https://t.co/H8FCjlqwlB- ट्रिश स्ट्रेटस ने प्रोमो कट किया और बेली अपने फैक्शन के साथ वहां आईं। उनके बीच बहस हुई और फिर बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस ने भी रिंग में एंट्री की। उनके बीच ब्रॉल नहीं देखने को मिला। WWE@WWEWelcome home, @trishstratuscom!#WWERaw2179494Welcome home, @trishstratuscom!#WWERaw https://t.co/m8L3S2vyUaWWE@WWEThe confrontation between @trishstratuscom and @itsBayleyWWE the @WWEUniverse has been waiting for!!!#WWERaw1544384The confrontation between @trishstratuscom and @itsBayleyWWE the @WWEUniverse has been waiting for!!!#WWERaw https://t.co/xuWRXVl54F- ओस्का और एलेक्सा ब्लिस का इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ मैच हुआ। इस मुकाबले की विजेता को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह मिलती। मैच में इयो ने ओस्का को पिन करके जीत हासिल की। WWE@WWEWhich team will advance in the WWE Women's Tag Team Championship Tournament as @WWEAsuka & @AlexaBliss_WWE take on #IYOSKY & @ImKingKota right now on #WWERaw?And the only around here is @itsBayleyWWE! 797209Which team will advance in the WWE Women's Tag Team Championship Tournament as @WWEAsuka & @AlexaBliss_WWE take on #IYOSKY & @ImKingKota right now on #WWERaw?And the only 🐓 around here is @itsBayleyWWE! 😂 https://t.co/eA2ziEuy19- डॉल्फ ज़िगलर और फिन बैलर के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में रिया रिप्ली की मदद से फिन बैलर ने जीत हासिल की। WWE@WWENew entrance theme for @FinnBalor! #WWERaw2958476New entrance theme for @FinnBalor! 👀#WWERaw https://t.co/JfGlCAGFRFWWE@WWE.@RheaRipley_WWE just attacked @HEELZiggler on #WWERaw!@FinnBalor877193.@RheaRipley_WWE just attacked @HEELZiggler on #WWERaw!@FinnBalor https://t.co/NAdVwK4sJL- चैड गेबल के ओपन चैलेंज का जवाब केविन ओवेंस ने दिया। दोनों के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला और केविन ने अंत में जीत हासिल की। अल्फा अकेडमी ने उनपर हमला करने का प्रयास किया लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। WWE@WWEThe Alpha Academy Open Challenge has been answered by @FightOwensFight!#WWERaw2218404The Alpha Academy Open Challenge has been answered by @FightOwensFight!#WWERaw https://t.co/oGRcgHv8wxWWE@WWEHas @FightOwensFight met his match in @WWEGable on #WWERaw?900167Has @FightOwensFight met his match in @WWEGable on #WWERaw? https://t.co/UcXfFLkpmN- बेली और आलिया के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला और यहां बेली ने जीत दर्ज की। WWE@WWEThe incredible @itsBayleyWWE is BACK in action on #WWERaw against @WWE_Aliyah!830200The incredible @itsBayleyWWE is BACK in action on #WWERaw against @WWE_Aliyah! https://t.co/0XPFFfLbwl- एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले का द मिज़ और चैम्पा के खिलाफ देखने को मिला। मैच के अंत में एक फैन ने एजे स्टाइल्स पर हमला करने की कोशिश की और बाद में डेक्सटर लूमिस ने मिज़ पर हेड लॉड लगाया और उन्हें अपने साथ बैकस्टेज ले गए। WWE@WWEWhat a flex from the team of @AJStylesOrg & #USChampion @fightbobby on #WWERaw!754169What a flex from the team of @AJStylesOrg & #USChampion @fightbobby on #WWERaw! https://t.co/Hb0TvY3qARWWE@WWELook who's back on #WWERaw!!! 2874484Look who's back on #WWERaw!!! 😲 https://t.co/BGYf740VUg- जॉनी गार्गानो ने सरप्राइज रिटर्न किया और उन्होंने आकर प्रोमो कट किया। बाद में थ्योरी ने उन्हें कंफ्रंट किया। दोनों ने अपने NXT रन के बारे में बात की। बाद में थ्योरी ने गार्गानो की बेइज्जती की और इसी कारण जॉनी ने उनपर सुपरकिक लगाई।WWE@WWEJOHNNY GARGANO IS BACK!!!!!!!!!@JohnnyGargano has arrived on #WWERaw.152254380JOHNNY GARGANO IS BACK!!!!!!!!!@JohnnyGargano has arrived on #WWERaw. https://t.co/KmPs8c3OTGWWE@WWEWell things just got VERY interesting on #WWERaw!@JohnnyGargano @_Theory12881548Well things just got VERY interesting on #WWERaw!@JohnnyGargano @_Theory1 https://t.co/hn1FFy9M5FWWE@WWENO WAY, @_Theory1!@JohnnyGargano just made his choice on #WWERaw.1516319NO WAY, @_Theory1!@JohnnyGargano just made his choice on #WWERaw. https://t.co/gg1LlhU3Q4- ऐज और डेमियन प्रीस्ट का सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मैच में ऐज ने जीत दर्ज की। मैच के बाद जजमेंट डे ने ऐज पर हमला किया और बेथ फीनिक्स ने आकर अपने पति को बचाया। WWE@WWEWelcome home, @EdgeRatedR!The WWE Hall of Famer competes on #WWERaw live in Toronto NEXT!3450684Welcome home, @EdgeRatedR!The WWE Hall of Famer competes on #WWERaw live in Toronto NEXT! https://t.co/p15YAExQNuWWE@WWEOn an already emotionally-charged night on #WWERaw, @EdgeRatedR is back in action in his hometown of Toronto against @ArcherofInfamy!1213246On an already emotionally-charged night on #WWERaw, @EdgeRatedR is back in action in his hometown of Toronto against @ArcherofInfamy! https://t.co/ST3Sf8Tm0WWWE@WWENOT AGAIN!@ArcherofInfamy @EdgeRatedR #WWERaw1093229NOT AGAIN!@ArcherofInfamy @EdgeRatedR #WWERaw https://t.co/qOSiaCkFGkWWE@WWE.@TheBethPhoenix is here to save the day on #WWERaw!2320444.@TheBethPhoenix is here to save the day on #WWERaw! https://t.co/r9gTgeDQUGWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।