एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) के बाद WWE ने रॉ(Raw) का शानदार एपिसोड फैंस के सामने रखा। कई लंबे समय बाद इस बार रेड ब्रांड का अच्छा एपिसोड फैंस को देखने को मिला है। इस शो में काफी एक्शन नजर आया और कुछ अच्छे सैगमेंट हुए। पूरे शो में बॉबी लैश्ले के ऊपर सभी की नजरें थी और उन्होंने जबरदस्त काम किया।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकारशो की शुरूआत ही इस बार शानदार हुई और फैंस ने जो सोचा था कुछ ऐसा ही हुआ। नए WWE चैंपियन द मिज ने शो की शुरूआत की और जश्न मनाया लेकिन इसमें लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप की मांग कर खलल डाल दिया था। बाद में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इनके बीच आ गए थे और शेन मैकमैहन ने फिर लैश्ले और स्ट्रोमैन के मैच की बात कही।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारमेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैश्ले का मैच हुआ और लैश्ले ने शानदार अंदाज में यहां जीत हासिल की। WWE चैंपियन द मिज को भी उन्होंने अंत में स्पीयर दिया। अब अगले हफ्ते द मिज और लैश्ले का सामना होने वाला है। इसके अलावा इस बार रेड ब्रांड में काफी मैच देखने को मिले और कुछ नई स्टोरीलाइन भी सामने नजर आईं। विमेंस डिवीजन ने भी एक बार फिर जबरदस्त काम किया। विमेंस के टैग टीम मैच इस बार हुए और सभी अच्छे मैच रहे।ये एपिसोड इतना शानदार रहा कि इस बार ट्विटर पर भी फैंस ने तारीफ की है। हालांकि फिर से फीन्ड के नजर ना आने से थोड़ा फैंस को बुरा लगा और इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर भी नजर नहीं आए। तीन घंटे का ये शो पहले से अंत तक काफी बेहतरीन रहा और सभी सुपरस्टार्स ने अपना इसमें दम दिखाया।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:# WWE Raw की शुरूआत जॉन मॉरिसन ने द मिज का रिंग में स्वागत करते हुए की। ये सैगमेंट काफी खास रहा था। MVP और लैश्ले भी फिर इसमें नजर आए। MVP ने मिज से WWE चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी थी। मिज ने मना किया लेकिन लैश्ले ने उन्हें एक घंटे की चेतावनी दे दी थी।It's a CHAMPIONSHIP EDITION of #MizTV!#WWERaw pic.twitter.com/TOEDrykDPH— WWE (@WWE) February 23, 2021"You have ONE HOUR to come to your senses and give me what I want." - @fightbobby #WWERaw pic.twitter.com/RkK4u79LDi— WWE (@WWE) February 23, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।