WWE रॉ के इस हफ्ते की शुरुआत ब्रे वायट के साथ हुई। वायट रिंग में आकर प्रोमो कर रोमन रेंस को चुनौती दे रहे थे, तभी रिंग में रोमन रेंस आ गए और दोनों ही स्टार्स के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरु हो गई। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने आकर रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच मैच का एलान कर दिया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते नंबर 1 कंटैंडर के एलान के लिए एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फैटल 5 वे मैच का एलान किया था। रिंग में फिन बैलर ने आकर कुछ कहना ही शुरु किया, तभी सभी को चौंकाते हुए पॉल हेमन की एंट्री हुई। पॉल हेमन ब्रॉक लैसनर के नाम पर फैटल 5 वे मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स को धमकाने लगे। वहीं रॉ में आज एक सुपरस्टार ने इन रिंग डैब्यू किया। इलियास सैमसन ने डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल की। इसके अलावा शो में विमेंस डिवीजन और क्रूजरवेट डिवीजन के मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर ब्रे वायट और समोआ जो का सामना किया। इस मैच में ब्रे वायट और समोआ जो को जीत मिली। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: