रॉ का आज का एपिसोड रॉयल रंबल पीपीवी से पहले आखिरी एपिसोड था। इसमें कई बिल्ड अप देखने को मिले। सबसे खास बात ये थी की गोल्डबर्ग, लैसनर और अंडरटेकर तीन दिग्गज आज एक ही रिंग में दिखे। इसके अलावा कई बड़े मैच यहां देखने को मिले। रॉ में कई सारे मैच हुए, जिनकी रिजल्ट्स और वीडियो आप यहां देख सकते हैं: # सैमी जैन ने सैथ रॉलिंस को हराकर रॉयल रंबल में पाई एंट्री