WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 जुलाई, 2017

WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुआ। समरस्लैम को शुरु होने में 1 महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में WWE रॉ में समरस्लैम के मैचों को लेकर बिल्ड अप और घोषणा देखने को मिली। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और रिंग में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो मौजूद थे। कर्ट एंगल द्वारा समरस्लैम के मेन इवेंट के बाद तीनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को पीटना शुरु कर दिया। उन्हें रोकने के लिए कर्ट एंगल को सिक्योरिटी बुलानी पड़ी। जब सिक्योरिटी से भी बात नहीं तो WWE रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स को बाहर आना पड़ा। मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का सामना द मिज़ और मिज़टूराज के साथ हुआ। 3 साल में पहली बार ऐसा हुआ था, जब सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक साथ टीम बनाकर नजर आए। मैच में शील्ड के दोनों पूर्व सदस्यों की जीत हुई। आखिर में सैथ रॉलिंस ने जीत के बाद बीच रिंग में द शील्ड के सिग्नेचर स्टाइल को करने के लिए मुट्ठी बंद कर अपना हाथ आगे किया, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ नीचे उतरकर चले गए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:

Ad

जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत करते हुए समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान किया

youtube-cover
Ad

द ड्रिफ्टर इलायस सैमसन ने फिन बैलर को पराजित किया

youtube-cover
Ad

बिग कैस ने एंजो अमोरे के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover
Ad

नाया जैक्स ने एमा को हराया

youtube-cover
Ad

आरिया डेवारी ने WWE क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल और अकीरा टोजावा के बीच दखल दिया

youtube-cover
Ad

साशा बैंक्स को हराकर बेली समरस्लैम के लिए विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनीं

youtube-cover
Ad

जेसन जॉर्डन ने रॉ में अपने डैब्यू मैच में कर्ट हॉकिंस को हराया

youtube-cover
Ad

द रिवाइवल ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को हराया

youtube-cover
Ad

डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने मिलकर द मिज़ और मिज़ टूराज के खिलाफ मेन इवेंट मैच जीता

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications