WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुआ। समरस्लैम को शुरु होने में 1 महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में WWE रॉ में समरस्लैम के मैचों को लेकर बिल्ड अप और घोषणा देखने को मिली। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और रिंग में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो मौजूद थे। कर्ट एंगल द्वारा समरस्लैम के मेन इवेंट के बाद तीनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को पीटना शुरु कर दिया। उन्हें रोकने के लिए कर्ट एंगल को सिक्योरिटी बुलानी पड़ी। जब सिक्योरिटी से भी बात नहीं तो WWE रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स को बाहर आना पड़ा। मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का सामना द मिज़ और मिज़टूराज के साथ हुआ। 3 साल में पहली बार ऐसा हुआ था, जब सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक साथ टीम बनाकर नजर आए। मैच में शील्ड के दोनों पूर्व सदस्यों की जीत हुई। आखिर में सैथ रॉलिंस ने जीत के बाद बीच रिंग में द शील्ड के सिग्नेचर स्टाइल को करने के लिए मुट्ठी बंद कर अपना हाथ आगे किया, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ नीचे उतरकर चले गए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: