जिस दिन का सबको इंतज़ार था वो आज आ ही गया। बिल गोल्डबर्ग की वापसी के बाद सबको इसी बात का वेट था की आज कई दिनों बाद WWE में वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन क्या कहते हैं? ख़ैर आज पॉल हेमन की ब्रॉक के साथ वापसी भी हुई, और उन्होने काफी अच्छा प्रोमो दिया। अरेना में लोग गोल्डबर्ग और ब्रॉक दोनों के लिए चैंट लगा रहे थे। इसके अलावा भी आज कई अहम मैच होने थे। जिनमें सैथ रॉलिन्स vs केविन ओवन्स vs क्रिस जैरीको के मैच पर सबकी नज़र थी। लोगों को देखना था की कैसे क्रिस जैरीको अपने दोस्त ओवन्स से लड़ते हैं। आइए देखते हैं इस हफ्ते की रॉ वीडियो हाइलाइट्स:
*सैथ रॉलिन्स ने लिस्ट ऑफ जैरीको चुराई
*एंज़ो अमोरे ने कार्ल एंडरसन को हराया
*सिज़ेरो और शेमस ने न्यू डे को हराया
*आर्म रैस्लिंग मैच में बेली और डेना ब्रुक की लड़ाई हुई
*बो डैलस ने कर्टिस एक्सल को हराया
*गोल्डन ट्रुथ ने शाइनिंग स्टार्स को हराया
*साशा बैंक्स और शार्लेट ने हैल इन ए सैल के लिए कांट्रैक्ट साइन किया
*रिच स्वॉन ने ब्रायन कैंड्रिक को हराया
*ब्रॉन स्ट्रोमन ने सेमी ज़ेन से लड़ाई का प्रस्ताव ठुकराया
*गोल्डबर्ग का जवाब देने ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन आए
*सैथ रॉलिन्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में क्रिस जैरीको और केविन ओवन्स को हराया
Edited by Staff Editor