साल की आखिरी रॉ में फैंस का काफी एक्शन देखने को मिला। रॉ की शुरुआत जॉन सीना की वापसी के साथ हुई और अंत नए चैंपियंस के साथ। कर्ट एंगल ने सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन के रूप में नया टैग टीम पार्टनर दिया और उनके लिए टैग टीम टाइटल मैच का एलान किया। क्रिसमस के मौके पर हुए इस खास एपिसोड में कई सारे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। रोमन रेंस को अपने टाइटल मैच में डिसक्वालीफिकेशन से हार मिली, लेकिन वो टाइटल बचाने में कामयाब रहे। मैच हारने के बाद उन्होंने समोआ जो को बहुत बुरी तरह मारा। रैफरियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। क्रिसमस पर हुई WWE के आखिरी रॉ एपिसोड की हाइलाइट्स और मैचों के परिणाम:
जॉन सीना ने करीब महीन बाद वापसी की और सिंगल्स मैच में इलायस के खिलाफ जीत दर्ज की
WWE क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में ब्रायन कैंड्रिक को हीडियो इटामी ने GTS (गो टू स्लीप) देकर हराया
पेज, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स को पराजित किया। पेज ने बेली पर रैम्पेज फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की
केन ने सिंगल्स मैच में हीथ स्लेटर को चोकस्लैम देकर ढेर किया। मैच के बाद केन ने रायनो को भी चोकस्लैम से मारा
फिन बैलर ने कर्टिस एक्सल को 'कू डी ग्रा' देकर हराया
वोकन मैट हार्डी ने ब्रे वायट पर अटैक किया
सैड्रिक एलैक्जेंडर, अकीरा टोजावा, मुस्तफा अली ने एंजो ड्रू गुलक, एंजो और आरिया डेवारी को 6 मैन टैग टीम स्ट्रीट फाइट मैच में शिकस्त दी
रोमन रेंस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए समोआ जो से हार मिली लेकिन चैंपियनशिप उनके पास ही रहेगी
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिज़टूराज के बो डैलस और कर्टिस एक्सल के खिलाफ जीत हासिल की
एलेक्सा ब्लिस ने WWE यूनिवर्स को संबोधित किया और असुका ने आकर उनपर अटैक किया
शेमस, सिजेरो को हराकर जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस नए टैग टीम चैंपयिन बने
Edited by Staff Editor