इस साल का आखिरी रॉ बेहद खास रहा। इस एपिसोड में कई बड़े मैच देखने को मिले। साल की आखिरी रॉ को क्रिएटिव टीम ने बेस्ट बनाने की पूरी कोशिश की। इस रॉ में कुछ नई कहानियों की शुरुआत की, ये कहानियां हमें अगले साल देखने को मिलेंगी, और उम्मीद कर सकते हैं, इसमें से कुछ रैसलमेनिया 33 में भी मैच में बदलेंगी। रॉ में कई सारे मैच हुए, जिनकी रिजल्ट्स और वीडियो आप यहां देख सकते हैं:
#केविन ओवंस को हराकर रोमन रेंस ने यूएस टाइटल को बरकरार रखा
# बेनतीजा रहा सैथ रॉलिंस और स्ट्रोमैन का मैच
#स्ट्रोमैन का कहर
#रिच स्वॉन ने डेवारी को सुपरकिक मारकर आसानी से मैच जीता
Edited by Staff Editor