ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को शुरु होने में सिर्फ 2 हफ्ते का समय ही रह गया है। इससे पहले रॉ में इस पीपीवी का बिल्ड अप देखने को मिला। रॉ की शुरुआत रोमन रेंस ने की। रेंस रिंग में खड़े होकर प्रोमो कर रहे थे, तभी एरीना में एक एंबुलेंस आई। रोमन रेंस एंबुलेंस देखने के लिए स्टेज के पास गए और उन्होंने एंबुलेंस के गेट खोले, लेकिन उसमें कोई भी नहीं था। तभी पीछे से आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेंस पर अटैक किया और उन्होंने रोमन रेंस को रैम्प से एंबुलेंस पर दे मारा। फैंस को रॉ के दौरान एक समय लगा कि पिछले हफ्टे टूटी एंजो और कैस की जोड़ी का फिर से मिलन हो गया है, लेकिन बिग कैस ने लगातार दूसरे हफ्ते भी एंजो को मारा। वहीं ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर समोआ जो ने अपना शिकार बनाया और उनको कोकिना क्लच में जकड़ लिया। समोआ जो को छुड़ाने के लिए WWE रोस्टर के कुछ स्टार्स को बाहर आना पड़ा। वहीं रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉ को नई चैलेंजर मिल गई है। साशा बैंक्स ने रॉ के मेन इवेंट मैच में, जोकि एक गॉन्टलेट मैच था, जीत दर्ज की। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: