Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत रोचक साबित हुआ। इस एपिसोड को WWE ने शानदार मैचों और सैगमेंट्स द्वारा सही मायने में देखने लायक बनाया। इस शो में कई बड़े सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया गया। कहा जा सकता है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो बेहतर रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का रिंग में थीं। बियांका ने प्रोमो कट किया और फिर बेली वहां आईं। उनके बीच बहस देखने को मिली और बेली ने फिर ब्लेयर को लैडर मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। उन्होंने इसे स्वीकार किया और बाद में ब्लेयर और इयो स्काई का मैच तय हो गया। WWE@WWEWho has the better outfit ... #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE or @itsBayleyWWE?711154Who has the better outfit ... #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE or @itsBayleyWWE? https://t.co/WOA1CjG5ZK- बियांका ब्लेयर और इयो स्काई ने मिलकर अपने सिंगल्स मैच को रोचक बनाया। इस मैच में ब्लेयर ने काफी संघर्ष के बाद जीत हासिल की। WWE@WWE#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE takes on #IYOSKY as @itsBayleyWWE watches very closely!537139#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE takes on #IYOSKY as @itsBayleyWWE watches very closely! https://t.co/o9Qpans4GK- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए मैट रिडल की बेइज्जती की और फिर रे मिस्टीरियो को हराने का दावा किया। बाद में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला और यहां रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण सैथ की जीत हुई। WWE@WWESpeaking of #ExtremeRules........#WWERaw1555253Speaking of #ExtremeRules........#WWERaw https://t.co/Zwih5Pk9DXWWE@WWEAn emotional @reymysterio brings the fight to @WWERollins on #WWERaw!549128An emotional @reymysterio brings the fight to @WWERollins on #WWERaw! https://t.co/VXuSanqfd6WWE@WWEIt's @DomMysterio35!#WWERaw1161189It's @DomMysterio35!#WWERaw https://t.co/xzQgpkVa85WWE@WWEThe duo of @RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 strike again on #WWERaw!725161The duo of @RheaRipley_WWE & @DomMysterio35 strike again on #WWERaw! https://t.co/WKI0PXk6QO- केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो ने एक टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी का सामना किया। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी ने दखल दिया। इसके बावजूद केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो ने जीत हासिल की।WWE@WWEWait for it.......@FightOwensFight#WWERaw2123322Wait for it.......@FightOwensFight#WWERaw https://t.co/UQAA8DPBu8WWE@WWEALWAYS giving it his all ... @FightOwensFight!#WWERaw818181ALWAYS giving it his all ... @FightOwensFight!#WWERaw https://t.co/oc95GqCeTlWWE@WWEBack to the drawing board for @_Theory1!#WWERaw916187Back to the drawing board for @_Theory1!#WWERaw https://t.co/dYf09BWv24 - ओमोस ने लोकल सुपरस्टार्स को हैंडीकैप मैच में आसानी से हरा दिया। WWE@WWE.@TheGiantOmos continues a path of destruction on #WWERaw!31985.@TheGiantOmos continues a path of destruction on #WWERaw! https://t.co/6yJdxSWHwx- कैंडिस लेरे ने लंबे समय बाद वापसी की और आकर निकी A.S.H का सामना किया। इस मैच में उन्हें जीत मिली। WWE@WWESURPRISE!@CandiceLeRae has arrived on #WWERaw!50941280SURPRISE!@CandiceLeRae has arrived on #WWERaw! https://t.co/7vHRXsfMPTWWE@WWEYES WAY!@CandiceLeRae is back in action on #WWERaw!1688311YES WAY!@CandiceLeRae is back in action on #WWERaw! https://t.co/T70T24hTLSWWE@WWEAs @CandiceLeRae returns on #WWERaw, @WWENikkiASH just took off her mask!3071555As @CandiceLeRae returns on #WWERaw, @WWENikkiASH just took off her mask! https://t.co/RLmGLnOe9d- सैमी ज़ेन और एजे स्टाइल्स के बीच एक धमाकेदार सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में सैमी ज़ेन को सोलो सिकोआ की मदद से जीत मिली। मैच के बाद जजमेंट डे ने एंट्री की और फिन बैलर ने स्टाइल्स को उनके फैक्शन में शामिल होने का न्योता दिया। स्टाइल्स ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया और इसी कारण उन्होंने दिग्गज की बुरी हालत कर दी। WWE@WWEHONORARY UCE!@SamiZayn #WWERaw1202199HONORARY UCE!@SamiZayn #WWERaw https://t.co/iZA1LUiBeZ- डेमियन प्रीस्ट और मैट रिडल के बीच मेन इवेंट में एक बढ़िया सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच सही मायने में बहुत ही रोचक साबित हुआ। मैट ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। जजमेंट डे ने रिडल पर मैच के बाद हमला किया और ऐज ने आकर हील स्टार्स की बुरी हालत की। इसी दौरान दिग्गज ने फिन बैलर को 'आई क्विट' मैच के लिए चुनौती दी। WWE@WWECan @SuperKingofBros take down @ArcherofInfamy or will it be another victory for #TheJudgmentDay on #WWERaw?592135Can @SuperKingofBros take down @ArcherofInfamy or will it be another victory for #TheJudgmentDay on #WWERaw? https://t.co/kePqKdPE3yWWE@WWEEDGE IS BACK!@EdgeRatedR just took out #TheJudgmentDay on #WWERaw!3540634EDGE IS BACK!@EdgeRatedR just took out #TheJudgmentDay on #WWERaw! https://t.co/LwKxm5tzAKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।