WWE फास्टलेन से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड काफी अच्छा हुआ। शो की शुरुआत होते ही गोल्डबर्ग रिंग में आ गए और फैंस को कहा कि वो रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन जाएंगे। गोल्डबर्ग द्वारा किए गए इस वादे के बाद केविन ओवंस बाहर निकलकर बाहर आए और अपनी तारीफ की। इसके बाद शो में कई टैग टीम, क्रूजरवेट डिवीजन और सिंगल्स मैच देखने को मिले। फैंस को सैथ रॉलिंस की वापसी का इंतजार था। सैथ रॉलिंस कोरी ग्रेव्स को रिंग में इंटरव्यू दे रहे थे, तभी वहां ट्रिपल एच भी आ गए और दोनों में खूब कहासुनी हुई। रॉ का अंत रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था, लेकिन दोनों ने एक दूसरे की धुलाई करने ज्यादा बेहतर समझा। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
केविन ओवंस औ गोल्डबर्ग आमने सामने आए
न्यू डे की टीम ने रूसेव और जिंदर महल को हराया
अकीरो टोज़ावा ने नोअम डार को मात देकर मैच जीता
शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स ने बेली और साशा बैंक्स को मात दी
बिग कैस ने रॉ टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज़ को हराया
शेमस ने टाइटस ओ'नील को एक आसान मैच में हराया
सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी दी
बिग शो ने द शाइनिंग स्टार्स को एकतरफा मैच में पटखनी दी
जैक गैलेहर और टीजे पर्किंस ने मिलकर टॉनी नीस और नेविल को हराया
समोआ जो और सिजेरो के बीच हुए मैच में जो ने बाजी मारी
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान झड़प हुई
Edited by Staff Editor