WWE रैसलमेनिया को शुरु होने में सिर्फ चंद दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में आज रैसलमेनिया से पहले मंडे नाइट रॉ का गो-होम एपिसोड हुआ। इस एपिसोड में अंडरटेकर, रोमन रेंस, गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, समोआ जो जैसे सभी बड़े स्टार्स नजर आए। रॉ की शुरुआत विमेंस डिवीजऩ के मैच के साथ हुई। शो के दौरान रैसलमेनिया में होने वाले रॉ के मैचों को लेकर बिल्ड अप देखने को मिला। रोमन रेंस और अंडरटेकर का आमना सामना हुआ। वहीं गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर आमने सामने आए। गोल्डबर्ग ने एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर को स्पीयर का शिकार बनाया। हालांकि इस बार रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच में कोई हाथापाई देखने को नहीं मिली। दोनों ने सैगमेंट के दौरान अपनी-अपनी बात कही। मंडे नाइट रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं: रॉ विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स ने शार्लेट और नाया जैक्स को मात दी