WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार एक्शन से भरपूर रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जहां केन के खिलाफ अपना बदला लिया, वहीं पिछले हफ्ते वापसी करने वालीं पेज और उनकी टीम का खतरनाक रूप रॉ में देखने को मिला। रॉ की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट्स के साथ हुई तो वहीं शो का अंत ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा केन की धुनाई के साथ हुआ।
पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ की तिकड़ी ने साशा बैंक्स को अपनी टीम में मिल जाने को कहा, लेकिन साशा बैंक्स ने उनकी बात नहीं मानी और तीनों ही स्टार्स ने उनपर अपना-अपना फिनिशर लगा दिया। सैथ रॉलिंस ने टैग टीम चैंपियन सिजेरो के खिलाफ जीत दर्ज की। रोमन रेंस ने रॉ की शुरुआत करते हुए IC टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया, जिसे इलायस ने स्वीकार किया।
WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजे और सैगमैंटस की हाइलाइट्स:
द मिज़टूराज और इलायस ने रोमन रेंस के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया
Trending
सैथ रॉलिंस ने टैग टीम चैंपियन सिजेरो को सिंगल्स मैच में मात दी
समोआ जो ने टाइटस ओ नील को कोकिना क्लच देकर हराया
पेज, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल की तिकड़ी ने साशा बैंक्स को रिंग में बुरी तरह से मारा
ब्रे वायट ने मैट हार्डी को सिस्टर एबीगेल देकर हराया, मैच हारने के बाद मैट हार्डी 'डिलीट-डिलीट' चैंट्स कर रहे थे
रिच स्वॉन ने क्रूजरवेट डिवीजन के फैटल 4 वे मैच में अकीरा टोजावा, आरिया डेवारी और नोअम डार के खिलाफ जीत हासिल की
रोमन रेंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में इलायस के खिलाफ जीत हासिल की
असुका ने सिंगल्स मैच में डैना ब्रूक को हराया, मैच के बाद पेज, सोन्या और मैंडी ने उन्हें रिंग में घेर लिया लेकिन असुका खुद को बचाकर बाहर चली गईं
केन ने जेसन जॉर्डन को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए शिकस्त दी और उसके बाद फिन बैलर ने केन को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया