WWE रॉ में इस हफ्ते का एपिसोड टैनेसी में हुआ। अब शो में जो भी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, उसका सीधा संबंध नो मर्सी पीपीवी से होगा। शो के दौरान WWE के चैंपियन के नया नंबर 1 कंटैंडर मिला, वहीं मेन इवेंट मैच में एक चौंकाने वाला टाइटल बदला। इस बार के रॉ की शुरुआत द मिज़ और मिजटूराज (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) ने की, उनके साथ मिज़ की पत्नी मरीस भी मौजूद थी। मिज़ प्रोमो कर कर्ट एंगल से रिस्पेक्ट की बात कर रहे थे, तभी कर्ट एंगल ने आकर एलान कर दिया कि मिज़ को नया चैंलेजेंर मिलेगा और एक 15 मैन बैटल रॉयल मैच का एलान किया। इस मैच में जैफ हार्डी की जीत हुई और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होना है, लैसनर ने आकर स्ट्रोमैन को चेतावनी दी। वहीं जॉन सीना और रोमन रेंस ने लगातार दूसरे हफ्ते टैग टीम पार्टनर बनकर मैच लड़ा और जीत हासिल की। WWE रॉ में इस हफ्ते हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ ने रॉ की शुरुआत की