आज का मंडे नाइट रॉ महान रैसलर रिक फ्लेयर के होमटाउन नॉर्थ कैरोलिना में हुआ। रॉ की शुरुआत क्रिस जैरिको के टॉक शो हाइलाइट रील से हुई, जहां केविन ओवंस चीफ गेस्ट बनकर आए हुए थे। उस दौरान यूएस चैंपियन रोमन रेंस ने आकर क्रिस जैरिको, केविन ओवंस की बेइज्जती की और केविन ओवंस को मैच के लिए ललकारा।
Ad
Ad
इसके अलावा रॉ को नई विमेंस चैंपियन मिली। मेन इवेंट मैच में साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर चैंपियनशिपन अपने नाम की। न्यू डे की टीम सबसे लंबे समय तक टैग टीम बने रहने के रिकॉर्ड़ के और पास पहुंच गई है। आज हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उन्होंने द क्लब को हराया। रॉ की वीडियो हाइलाइट्स:
# ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आर ट्रुथ को हराया
Ad
# क्रूजरवेट डिवीजन के स्टार टॉमी नीस ने सैड्रिक एलैक्जेंडर को हराया
Ad
# सैथ रॉलिंस ने पार्किंग एरिया में क्रिस जैरिको की पिटाई की
Ad
# एंजो अमोरे ने रूसेव को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी
Ad
# रिच स्वॉन ने नोम डार को शिकस्त दी
Ad
# यूएस चैंपियन रोमन रेंस ने केविन ओवंस को हराया और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने
Ad
# पॉल हेमन का इंटरव्यू
Ad
# WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में न्यू डे ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को हराया
Ad
# साशा बैंक्स ने शार्लेट को विमेंस चैंपियनशिप मैच में मात दी
Edited by Staff Editor