एक जबरदस्त रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद WWE रॉ की शानदार शुरुआत नए अंदाज में देखने को मिली। WWE रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने शो की शुरुआत की और रॉयल रम्बल पीपीवी के बारे में बात की। उसके बाद उन्होंने असुका को बुलाया और उन्हें विमेंस रॉयल रम्बल मैच जीतने पर बधाई दी। उसके बाद द बॉस साशा बैंक्स भी वहां आ गईं और उन्होंने कहा कि वो असुका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टैफनी मैकमैहन ने बिना किसी देरी के साशा बैंक्स और असुका के बीच मैच का एलान कर दिया।
इसके अलावा शो में एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। रोमन रेंस ने द मिज़ के खिलाफ अपना टाइटल री-मैच लिया। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी रॉ में मैच हुआ, जिसमें द बार ने कामयाबी के साथ टाइटल को डिफेंड किया। वहीं रॉ का मेन इवेंट जॉन सीना और फिन बैलर के बीच हुआ।
रॉयल रम्बल के बाद हुई WWE रॉ के मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ के ओपनिंग सैगमेंट की शुरुआत की
Trending
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में केन को बुरी तरह से मारा और जीत हासिल की
एलिमिनेशन चैंबर के दूसरे क्वालीफाइंग मैच में इलायस ने मैट हार्डी को मात दी और एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट में जगह बनाई
रोमन रेंस और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। मिजटूराज की दखल के कारण मिज टाइटल बचाने में कामयाब रहे
द रिवाइवल ने हीथ स्लेटर और रायनो को 4 मैन टैग टीम मैच में पराजित किया
असुका ने साशा बैंक्स को सिंगल्स मैच में हराया
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द बार ने अपोलो क्रूज़ और टाइटल ओ नील को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया
रॉ के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना का सामना फिन बैलर के साथ हुआ। मिड रोप से फिन बैलर को AA देकर सीना ने मैच जीता और एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया