ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड एरिजोना के फीनिक्स में हुआ। शो में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो, ब्रॉक लैसनर जैसे सभी स्टार्स ने शिरकत की और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होने वाले अपने-अपने मैचों से पहले अपनी जीत के दावे किए। इस हफ्ते के WWE रॉ की शुरुआत एंजो अमोरे ने की, उन्होंने प्रोमो करते हुए बिग कैस पर निशाना साधा और बाद में कैस पर अटैक भी किया। वहीं अपने पार्टनर गोल्डस्ट से कुछ हफ्ते पहले मार खाने वाले आर ट्रुथ ने भी वापसी करते हुए गोल्डस्ट पर हमला किया। इसके अलावा शो में क्रूज़रवेट डिवीजन और विमेंस डिवीजन के मैच भी देखने को मिले। आज बैकस्टेज के दौरान समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच इंटरव्यू चल रहा था, तभी समोआ जो भड़क गए और लैसनर को ढूंढने के लिए इधर-उधर घूमने लगे। कर्ट एंगल के साथ बैकस्टेज अधिकारियों ने समोआ जो को रोका, वरना लगातार तीसरे हफ्ते ब्रॉक लैसनर और जो के बीच जोरदार भिड़ंत तय थी। मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना अपोलो क्रूज के साथ हुआ। स्ट्रोमैन ने अपोलो क्रूज़ और उनके साथ टाइटस की खूब धुलाई की। आखिर में रोमन रेंस ने आकर स्ट्रोमैन को मारा और रॉ का अंत हुआ। रॉ में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: एंजो अमोरे ने बिग कैस पर अटैक किया