WWE समरस्लैम को होने में सिर्फ और सिर्फ 20 दिन का समय रह गया है। WWE समरस्लैम के बिल्डअप के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में WWE रॉ फिलाडैल्फिया में हुई और शुरुआती सैगमेंट में कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। शो के दौरान रॉ विमेंस, क्रूज़रवेट, टैग टीम डिवीजन के मैच भी देखने को मिले। शो की सबसे खास बात रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच का ट्रिपल थ्रैट मैच था। इस मैच में रोमन रेंस विजेता निकले। शो का मेन इवेंट मैच बिग कैस और बिग शो के बीच हुआ। फिन बैलर ने पिछले हफ्ते ब्रे वायट द्वारा किए गए अटैक का बदला लिया। वहीं शेमस और सिजेरो के हाथों सैथ रॉलिंस को पिटते देख डीन एम्ब्रोज़ भी बाहर आए, लेकिन उनका हाल भी सैथ रॉलिंस जैसा ही हुआ। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते एलान हो सकता है कि डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस मिलकर समरस्लैम में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस को चैलेंज करेंगे। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: