आज की मंडे नाइट रॉ में आज WWE रिंग में एक बार फिर गोल्डबर्ग की वापसी हुई। गोल्डबर्ग ने शो की शुरुआत की और प्रोमो कर रहे थे, तभी पॉल हेमन भी आ गए। उसके बाद रूसेव आ गए और वो गोल्डबर्ग के बारे में बकवास करने लगे। रूसेव ने गोल्डबर्ग को तमाचा मारा और उसके बाद गोल्डबर्ग ने रूसेव को जैकहैमर दिया और रिंग में खड़े पॉल हेमन को स्पीयर दिया। 12 साल बाद फैंस को गोल्डबर्ग का जैकहैमर को स्पीयर देखने को मिला।
आज की रॉ हैलोविन स्पेशल थी। रॉ में काफी सारे मैच देखने को मिले, आखिर में फैंस को सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस की मदद करते हुए नजर आए। # एंजो Vs ल्यूक गैलोज़
हैलोविन स्पेशल रॉ में ट्रिक और स्ट्रीट मैच एंजो का सामना ल्यूक गैलोज़ के साथ हुआ। मैच शुरु होते ही एंजो को ल्यूक ने गिरा दिया। एंजो ने रिंग के बाहर जाकर रखी कंकाल जैसी चीजों से ल्यूक को मारा। ल्यूक गैलोज़ ने रिंग में एंजो को ले जाकर उन्हें क्लोथलाइन दी और वो कैंडो स्टिक से एंजो की पिटाई कर रहे हैं। एंजो ने वापसी करते हुए ल्यूक को रनिंग नी मारी। एंजो ने DDG मारकर ल्यूक गैलोज़ के खिलाफ जीत हासिल की। # ब्रायन कैंड्रिक Vs टीजे पर्किंस
टीजे पर्किंस ने आते ही ब्रायन पर अटैक कर दिया और पिन करने की कोशिश की। लेकिन ब्रायन ने 2 के बाद ही किकआउट कर दिया। टीजे ने अपना सबमिशन मूव नी बार लगाया। लेकिन ब्रायन ने रोप को पकड़ लिया। मैच को काउंट आउट के जरिए टीजे पर्किंस ने जीता। # मिक फोली का सैगमेंट
रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने कहा, "हैल इन ए सैल की रात काफी शानदार रही। मुझे सभी रैसलरों पर गर्व है, सिर्फ क्रिस जैरिको और केविन ओवंस को छोड़कर"। तभी केविन ओवंस, क्रिस जैरिको के साथ बाहर आ गए। जैरिको ने कहा, "फोली तुम्हारी प्रॉबलम क्या है, तुम्हें इस बात से परेशानी है कि मैं चैंपियन रहा और तुम्हार नंबर 1 पिक सैथ रॉलिंस हार गया। कल की रात केविन ओवंस के नाम थी। चाहे तुम मानों या ना मानो"। इसी दौरान रोमन रेंस की एंट्री हुई। जैरिको ने रोमन रेंस को कहा, "भले ही मैं यूएस के बारे में कुछ नहीं जानता पर मैं तुमसे अच्छा यूएस चैंपियन बन सकता हूं"। # बैटल रॉयल
सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम का हिस्सा बनने के लिए हुए बैटल रॉयल में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। ब्रॉन ने आर ट्रुथ और बो डैलस को एलिमिनेट किया। सिजेरो ने ब्रॉन को अपरकट मारा, उसके बाद सैमी ने उनको हैलुवा किक मारी। ब्रॉन बीच वाली रोप से नीचे गिर गए, लेकिन वो एलिमिनेट नहीं हुए। सिजेरो ने अपरकट मारकर जिंदर महल को एलिमिनेट किया। कर्टिस एक्सल, बॉब बैकलन, सिजेरो, शेमस एलिमिनेट हो गए। रिंग में सिर्फ सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन बचे थे। सैमी जेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी को बाहर फेंक दिया औऱ वो मैच जीत गए गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की टीम का हिस्सा होंगे। # क्रूजरवेट टैग टीम मैच इस मैच में एक तरफ रिच स्वॉन, सैड्रिक एलैक्जेंडर, लिंस डोराडो हैं, तो वहीं दूसरी ओर टॉनी नीस, ड्रू गुलैक और आरिया डेवारी हैं। रिच स्वॉन ने नीस को किक मारकर, जैक नाइफ कवर करके मैच जीता। # शार्लेट का सैगमेंट
हैल इन ए सैल में चैंपियन बनीं शार्लेट ने रिंग में आकर कहा, "साशा ने कल स्ट्रैचर से उतरकर बहुत बड़ी गलती कर दी। मैं सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की विमेंस टीम की कैप्टन रहूंगी"। शार्लेट ने बेली को बाहर बुलाया। बेली ने बाहर आकर विमेंस चैंपियनशिप जीतने पर शार्लेट को बधाई दी। बेली ने कहा कि वो शार्लेट जैसी चैंपियन कभी नहीं बनना चाहेंगी। # बेली Vs नाया जैक्स
WWE ड्राफ्ट के बाद से ही नाया जैक्स का सामना नौसिखिए रैसलरों के साथ हुआ है। इस मैच के लिए कमेंट्री पर डैना ब्रूक और शार्लेट मौजूद थी। नाया जैक्स ने बेली को पटक-पटककर मारा। बेली ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं। नाया जैक्स ने समाओन ड्रॉप लगाकर बेली को हराया। # सिजेरो, शेमस Vs शाइनिंग स्टार्स
इस टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो का सामना शाइनिंग स्टार्स के प्रीमो और एपिको से हुआ। बैल बजते ही प्रीमो ने शेमस पर अटैक कर दिया, लेकिन शेमस ने वापसी की और सिजेरो को टैग दिया। प्रीमो ने ड्रॉप किक मारकर सिजेरो को बाहर किया। आखिर में शेमस ने उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ लिया और जीत सिजेरो और शेमस की हुई। # रोमन रेंस Vs क्रिस जैरिको
रॉ के मेन इवेंट मैच रोमन रेंस का सामना क्रिस जैरिको के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ। जैरिको ने अपना स्कार्फ रोमन के मुंह पर फेंककर उन्हें मारना शुरु कर दिया। रोमन ने वापसी करते हुए जैरिको को रिंग के बाहर फेंका लेकिन केविन ओवंस ने रिंग के बाहर रोमन रेंस को स्टील पोस्ट पर दे मारा। रोमन ने जैरिको को सुपरमैन पंच मारा और उसके बाद स्पीयर दिया। रोमन कवर कर रहे थे, तभी केविन ओवंस ने उनपर अटैक कर दिया। केविन ओवंस रोमन रेंस की पिटाई कर रहे थे तभी सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और रिंग में उनकी एंट्री हुई। रॉलिंस ने केविन ओवंस औऱ जैरिको की पिटाई की और रोमन रेंस को बचाया।