TLC पे-पर-व्यू के बाद मंडे नाइट रॉ टैक्सस के फ्रैंक इर्विन सैंटर में हुआ। मंडे नाइट रॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को भला बुरा कहा और उन्हें बाहर आने के लिए कहा। ट्रिपल एच तो नहीं आए, पर उनकी जगह केविन ओवंस बाहर आए। रॉ का अंत भी काफी अच्छा रहा। शार्लेट ने अपने पिता से माफी मांगी और उन्हें गले लगाया, लेकिन उसके तुरंत बाद शार्लेट ने अपने पिता को जोरदार थप्पड़ जड़ा और उनकी बेइज्जती की। रॉ में लंबे समय बाद बिग शो की वापसी हुई औऱ उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा। इसके अलावा रोमन रेंस क्रिस जैरिको के खिलाफ अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के रिश्तों में आए दिन खटास बढ़ती जा रही है। WWE रॉ में हुए सभी मैचों के परिणाम और वीडियो हाइलाइट्स:
# सैथ रॉलिंस ने बिग शो को काउंट आउट के जरिए हराया
# जैक गैलेहर ने आरिया डेवारी को हराया
# WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी
# WWE क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन ने टीजे पर्किंस को हराया
# विमेंस डिवीजन में बेली ने एलिसा फॉक्स को हराया
# टाइटस ओ नील को मार्क हैनरी से हार का सामना करना पड़ा
# यूएस चैंपियन रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा
# होटल के कमरे में रूसेव ने एंजो की पिटाई की
# सिजेरो, शेमस Vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ
# शार्लेट ने अपनी पिता रिक फ्लेयर की बेइज्जती की
Edited by Staff Editor